April 19, 2025 9:01 PM

बांधवगढ़ का शेर अब माधव टाइगर रिजर्व में दहाड़ेगा

bandhavgarh-tiger-shifted-to-madhav-tiger-reserve

पांच साल का नर बाघ पहुंचा, कुल संख्या हुई सात

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के माधव टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लाए गए एक नर बाघ को गुरुवार सुबह 5:00 बजे माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया। यह बाघ लगभग पांच साल का है, जिसे बुधवार को बांधवगढ़ में रेस्क्यू किया गया था

पिछले महीने 10 मार्च को एक मादा बाघिन को भी माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया था। अब नर बाघ की मौजूदगी से इस जोड़ी को स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बाघ को सेलिंग क्लब क्षेत्र में छोड़ा गया, जहां पहले से बाघिन को बसाया गया था।

Also Read :- अब जजों की संपत्ति का ब्यौरा वेबसाइट पर सार्वजनिक होगा

टाइगर रिजर्व बनने के बाद तेजी से बढ़ी बाघों की संख्या

मार्च 2025 में माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिला था। इसके बाद यहां बाघों को बसाने का कार्य शुरू हुआ। 27 साल बाद इस क्षेत्र में बाघों की वापसी हुई है, जिससे न सिर्फ शिवपुरी के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि वन्यजीव संरक्षण को भी नई गति मिलेगी।

अब तक माधव टाइगर रिजर्व में कुल सात बाघ पहुंच चुके हैं, जिससे वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों में काफी उत्साह है। वन विभाग भी इस उपलब्धि से प्रसन्न है।

रिलीज के दौरान मौजूद रहे अधिकारी

बाघ को रिलीज किए जाने के दौरान शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, सीसीएफ उत्तम शर्मा, डीएफओ प्रियांशी सिंह और नेशनल पार्क का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

वन विभाग ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में माधव टाइगर रिजर्व एक प्रमुख बाघ अभयारण्य के रूप में विकसित होगा, जिससे प्रदेश के पर्यटन और जैव विविधता संरक्षण को नया आयाम मिलेगा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram