दिल्ली–एनसीआर की खराब हवा पर विपक्षी दलों का संयुक्त विरोध प्रदर्शन, मास्क पहनकर जताया प्रदूषण का दर्द

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर गुरुवार को संसद भवन परिसर में विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी सहित कई विपक्षी सांसद मौजूद रहे। सभी नेताओं ने हाथों में प्लेकार्ड लेकर सरकार से तुरंत और प्रभावी कदम उठाने की मांग की। विपक्षी नेताओं ने संसद के मकर द्वार के बाहर नारे लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को केवल बयान देने के बजाय इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। राजधानी की हवा लगातार ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने से आम जनता, खासकर बच्चों और बुजुर्गों की स्थिति बिगड़ती जा रही है।

विपक्ष का संदेश: वायु प्रदूषण राजनीति से परे, जनता की जान का सवाल

विरोध प्रदर्शन में शामिल कई सांसद वायु प्रदूषण की गंभीरता को दिखाने के लिए मास्क पहनकर पहुंचे। प्रदर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में सोनिया गांधी ने तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा "यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह कुछ करे, क्योंकि बच्चे मर रहे हैं। हमें बूढ़ों को भी सांस लेने में मुश्किल हो रही है।" कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी विरोध में मौजूद रहे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वायु प्रदूषण का मुद्दा किसी एक पार्टी का नहीं है, बल्कि पूरे देश और समाज की चिंता है। उन्होंने कहा "वायु प्रदूषण कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। लोग परेशान हैं और हम इस मुद्दे पर समाधान की मांग कर रहे हैं।" 

publive-image

दिल्ली–एनसीआर में हवा की हालत लगातार खराब

बीते कई हफ्तों से दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘गंभीर’ स्तर तक पहुंच चुकी है। स्कूलों में छुट्टियां लगाई जा रही हैं, अस्पतालों में सांस संबंधी मरीज बढ़ रहे हैं और सुबह–शाम घना धुंध का असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी दिख रहा है। विपक्ष का कहना है कि यदि अभी भी सरकार ने तत्परता नहीं दिखाई, तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। प्रदर्शन के जरिए विपक्ष ने सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है कि प्रदूषण के खिलाफ जल्द और कठोर नीति बनाई जाए।

बिना सिम के बंद हो जाएंगे व्हाट्सऐप और टेलीग्राम: जानें क्या है नया सिम बाइंडिंग नियम

‘इत्ती सी खुशी’ में शादी के बीच मचा हंगामा: विराट ने अन्विता का किया अपहरण, कहानी में आया बड़ा मोड़

अमेरिका में एफ-16 फाइटर जेट क्रैश: जमीन से टकराते ही भड़की आग, पायलट ने सेकेंडों पहले बचाई जान

गुजरात में जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़: पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी भेजने के आरोप में पूर्व सूबेदार और महिला गिरफ्तार