सोनी सब के पारिवारिक ड्रामा में प्यार, पीड़ा और संघर्ष का नया अध्याय शुरू
सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपनी उम्मीद, मोहब्बत और परिवार की गर्मजोशी से भरी कहानी के कारण लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। यह कहानी अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हमेशा अपने परिवार—पिता सुहास (वरुण बडोला), भाई-बहनों और माँ हेतल (नेहा एस.के. मेहता)—को प्राथमिकता देती आई है।
अपने जीवन सफर में अन्विता दो बिल्कुल अलग स्वभाव वाले पुरुषों के बीच फँस जाती है। एक हैं विराट (रजत वर्मा), जिनका स्थिर और भरोसेमंद प्रेम उसे ताकत देता है। और दूसरा है संजय (ऋषि सक्सेना), जिसके अतीत में छुपे रहस्य और योजनाएँ अन्विता की दुनिया को हिला कर रख देती हैं। उधर संजय की माँ माधुरी (उत्कर्षा नायक) अन्विता को परिवार में पूरी तरह अपनाने में हिचकिचाती हैं, जिससे नई चुनौतियाँ पैदा होती हैं।
शादी में सुरक्षा घेरा, फिर भी हो गया बड़ा हादसा
आने वाले एपिसोड में कहानी बेहद नाटकीय मोड़ लेती है। सुहास, चिड़िया और हेतल अन्विता की शादी में विराट को पहुँचाने की कोशिश करते हैं। लेकिन संजय के कड़े सुरक्षा प्रबंधों के कारण विराट वहाँ समय पर नहीं पहुँच पाता। जैसे ही वह मंडप तक पहुँचता है—शादी पहले ही संपन्न हो चुकी होती है।
विराट इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पाता और भावनाओं के वशीभूत होकर अन्विता का अपहरण कर लेता है। वह उसे अपने फार्महाउस पर ले जाता है, जहाँ दोनों आमने-सामने आते हैं। अन्विता गुस्से में विराट को थप्पड़ मारती है और उसे याद दिलाती है कि वह कभी उसके साथ नहीं रहा, जबकि संजय हमेशा उसका सहारा बना।
क्या अब अन्विता संजय और बच्चों के साथ नई शुरुआत कर पाएगी?
विराट की अचानक वापसी ने अन्विता की जिंदगी को एक बार फिर उलझा दिया है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या वह सचमुच संजय और बच्चों के साथ आगे बढ़ पाएगी, या विराट की मौजूदगी एक नई उथल-पुथल खड़ी कर देगी? आने वाले एपिसोड्स में यह ड्रामा और गहराने वाला है। विराट का किरदार निभाने वाले रजत वर्मा बोले—“भावनाएँ उसे ऐसी दिशा में ले जा रही हैं, जिसकी उसने खुद कल्पना नहीं की थी”
रजत वर्मा ने कहा—
“यह ट्रैक विराट के लिए बेहद तीव्र है। वह प्रेम, पछतावे और अपनी गलतियों के बोझ के बीच फँसा हुआ है। उसकी भावनाएँ ऐसे कदम उठवा रही हैं, जो खुद उसके लिए भी अप्रत्याशित हैं। दर्शकों को विराट का बहुत नाज़ुक पहलू देखने को मिलेगा, और मुझे विश्वास है कि यह कहानी उन्हें स्क्रीन से बाँधे रखेगी।”
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/04/1-2025-12-04-13-16-43.jpg)