उड़ानों के लगातार रद्द होने से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, इंदौर समेत कई शहरों में अफरा-तफरी

नई दिल्ली ।  भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों गंभीर क्रू संकट से जूझ रही है। यह संकट लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा, जिससे देशभर में उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह से अब तक 95 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं, जबकि मुंबई में 86 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। हैदराबाद में लगभग 70 उड़ानें रद्द होने की आशंका जताई गई है। जयपुर में 4 और इंदौर में 3 उड़ानें रद्द हुईं। पिछले 24 घंटों से जारी अव्यवस्था का आलम यह है कि इंदौर में बुधवार को ही 18 उड़ानें रद्द की गई थीं। कई एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी गईं, और कई यात्रियों को मजबूरन रात एयरपोर्ट पर ही गुजारनी पड़ी। सैकड़ों उड़ानें घंटों की देरी से रवाना हुईं, जिससे देशभर में हजारों लोगों के कार्यक्रम पूरी तरह बिगड़ गए। बुधवार के आंकड़े और भी चौंकाने वाले रहे। केवल एक दिन में बेंगलुरु में 42, दिल्ली में 38, मुंबई में 33, हैदराबाद में 19, अहमदाबाद में 25, इंदौर में 11, कोलकाता में 10 और सूरत में 8 उड़ानें रद्द हुईं। हज़ारों यात्री फ्लाइट न मिलने या देरी होने की वजह से अलग-अलग शहरों में फंसे रहे। इंडिगो ने स्थिति को लेकर खेद जताते हुए कहा है कि शुक्रवार तक और फ्लाइट्स रद्द की जा सकती हैं। फिलहाल कंपनी प्रतिदिन लगभग 2,300 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती है, जिनमें से बड़ी संख्या शेड्यूल से प्रभावित हुई है।

डीजीसीए के नए नियम बने संकट की जड़

इंडिगो की इस स्थिति की मुख्य वजह डीजीसीए द्वारा लागू किए गए नए नियम बताए जा रहे हैं। 1 नवंबर से लागू हुए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों के दूसरे चरण के कारण पायलटों और क्रू मेंबर्स के काम के निर्धारित घंटों में बदलाव हुआ है। नए नियमों के अनुसार क्रू को अनिवार्य विश्राम समय देना जरूरी है, जिससे एयरलाइंस को बड़ी संख्या में अतिरिक्त स्टाफ की आवश्यकता पड़ने लगी। इसी वजह से इंडिगो के पास अचानक क्रू की कमी हो गई। डीजीसीए के अनुसार, नवंबर माह में इंडिगो की कुल 1,232 उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें से 755 उड़ानें केवल FDTL नियमों के चलते प्रभावित हुईं। इससे स्पष्ट है कि नई नीति ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन की ऑपरेशनल क्षमता पर गहरा असर डाला है।

इंडिगो का बयान: 5 दिसंबर तक हालात सामान्य होने की उम्मीद

इंडिगो ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि छोटे-मोटे तकनीकी मुद्दे सर्दियों के कारण शेड्यूल में बदलाव खराब मौसम एविएशन नेटवर्क की धीमी गति और FDTL नियमों का पालन   इन सभी ने मिलकर संचालन पर अप्रत्याशित असर डाला है। कंपनी ने दावा किया कि 48 घंटों के भीतर संचालन सामान्य होने लगेगा, और 5 दिसंबर तक स्थिति पूरी तरह स्थिर होने की उम्मीद है। हालांकि यात्रियों की मौजूदा परेशानियों को देखते हुए यह संकट अभी कुछ और दिनों तक असर छोड़ सकता है।

बिना सिम के बंद हो जाएंगे व्हाट्सऐप और टेलीग्राम: जानें क्या है नया सिम बाइंडिंग नियम

‘इत्ती सी खुशी’ में शादी के बीच मचा हंगामा: विराट ने अन्विता का किया अपहरण, कहानी में आया बड़ा मोड़

अमेरिका में एफ-16 फाइटर जेट क्रैश: जमीन से टकराते ही भड़की आग, पायलट ने सेकेंडों पहले बचाई जान

गुजरात में जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़: पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी भेजने के आरोप में पूर्व सूबेदार और महिला गिरफ्तार