अन्य दो मालिक थाईलैंड भागे, इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी; प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दूसरा क्लब भी ध्वस्त
पणजी/नई दिल्ली । गोवा के चर्चित बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में 6 दिसंबर को लगी भयावह आग में 25 लोगों की मौत के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। बुधवार को इस हादसे की जांच के दौरान क्लब के चार मालिकों में से एक अजय गुप्ता को दिल्ली से हिरासत में ले लिया गया। गुप्ता दिल्ली का निवासी है और क्लब में उसकी बड़ी वित्तीय हिस्सेदारी बताई जाती है। गोवा पुलिस ने उसे दिल्ली क्राइम ब्रांच कार्यालय से पकड़ा और वहीं उससे लंबी पूछताछ की जा रही है। आज उसे साकेत कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जा सकता है। पूछताछ के दौरान मीडिया के सवालों से बचने के लिए अजय गुप्ता ने अपना चेहरा मास्क, टोपी और हुडी से ढका हुआ था। उसने केवल इतना कहा कि वह “सिर्फ एक बिजनेस पार्टनर” है और मामले की ज्यादा जानकारी उसे नहीं है।
दो अन्य मालिक देश छोड़कर भागे, इंटरपोल का नोटिस जारी
क्लब के दो अन्य सह-मालिक और सगे भाई सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा घटना के कुछ घंटों बाद ही 7 दिसंबर को दिल्ली से थाईलैंड भाग गए थे। दोनों ने रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है, जिसकी सुनवाई आज हो सकती है। इस बीच इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (इंटरपोल) ने दोनों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है, ताकि उनकी लोकेशन और मूवमेंट पर निगरानी रखी जा सके। क्लब के चौथे मालिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। वह ब्रिटिश नागरिक हैं, और उनकी गतिविधियों पर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नजर रखी जा रही है।
दिल्ली के अस्पताल से पकड़ा गया अजय गुप्ता
गोवा पुलिस के अनुसार अजय गुप्ता ने क्लब में बड़ी मात्रा में निवेश किया था और क्लब के संचालन में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। इसी आधार पर उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। जब पुलिस उसकी तलाश में दिल्ली स्थित आवास पर पहुँचती, तो वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। कुछ ही देर बाद तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से उसकी लोकेशन लाजपत नगर के इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रेन एंड स्पाइन अस्पताल में मिली। सूत्रों के अनुसार वह हरियाणा नंबर की इनोवा कार में अस्पताल पहुँचा था। रीढ़ की हड्डी से संबंधित स्वास्थ्य समस्या का हवाला देकर उसने खुद को भर्ती करा लिया था। मेडिकल टीम द्वारा जांच के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उससे क्लब के संचालन, सुरक्षा मानकों, फायर सेफ्टी उपकरणों और आपातकालीन व्यवस्थाओं से जुड़े सवालों पर पूछताछ कर रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि क्लब में कई सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था, जो आग के फैलने और जानहानि की बड़ी वजह बन सकता है।
अब तक 5 लोग गिरफ्तार, क्लब प्रबंधन के कई अधिकारी पुलिस हिरासत में
हादसे में क्लब प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आने के बाद पुलिस अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और कर्मचारी भरत कोहली शामिल हैं। इनसे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है, जिससे आग लगने के वास्तविक कारण और जिम्मेदारियों का निर्धारण होगा।
प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: दूसरे क्लब पर चला बुलडोजर
हादसे के बाद गोवा सरकार और प्रशासन ने जिम्मेदार लोगों पर सख्त रवैया अपनाया है। मंगलवार को कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने इसी चेन के एक अन्य क्लब को ध्वस्त कर दिया। यह क्लब वागाटोर में स्थित रोमियो लेन बीच शैक था। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसे गिराने का निर्देश दिया था। गोवा टूरिज्म विभाग के उप निदेशक ने बताया कि शैक समुद्र तट की ओर अतिक्रमण करके बनाया गया था और यह पूरी तरह अवैध था। कुल 198 वर्गमीटर क्षेत्र में बने इस निर्माण को हटाकर बीच के प्राकृतिक स्वरूप को बहाल किया गया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/10/gifs11765283745_1765309284-430438.gif)
नाइट लाइफ और सुरक्षा मानकों पर बड़ा सवाल
इस अग्निकांड ने गोवा की नाइट लाइफ और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बड़े पैमाने पर पर्यटक आने वाले इन क्षेत्रों में कई क्लब फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं करते, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इस घटना के बाद उम्मीद है कि प्रशासन अब सख्ती से ऐसे प्रतिष्ठानों की जांच करेगा और सुरक्षा मानकों को लागू कराएगा।
गोवा फायर ट्रेजेडी: लूथरा ब्रदर्स की अग्रिम जमानत पर सुनवाई, एक और मालिक गिरफ्तार
तिरुपति मंदिर में बड़ा खुलासा: 10 साल तक भक्तों को सिल्क की जगह पॉलिएस्टर के दुपट्टे दिए गए
उत्तराखंड के चमोली में बर्फबारी के बाद बना 10 फीट ऊंचा प्राकृतिक शिवलिंग
सीकर में भीषण सड़क हादसा: स्लीपर बस के परखच्चे उड़े, जोरदार धमाका; 4 की मौत, 28 घायल
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/10/ajay-gupta-arrested-2025-12-10-12-19-57.jpg)