तेज़ रफ़्तार में भिड़े ट्रक और बस; यात्रियों के शरीर में धंसे कांच-मेटल के टुकड़े, 7 की हालत नाज़ुक

फतेहपुर (सीकर) । राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार देर रात जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर हुए दिल दहला देने वाले हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। स्लीपर बस और तेज रफ्तार ट्रक की सीधी भिड़ंत में बस के परखच्चे उड़ गए और जोरदार धमाका हुआ। मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बस कंडक्टर ने बुधवार सुबह जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कुल 28 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 7 की स्थिति अब भी गंभीर बताई जा रही है।

वैष्णो देवी से लौट रहे थे सभी यात्री

दुर्घटना में घायल और मृत सभी यात्री वलसाड (गुजरात) के रहने वाले हैं। यह समूह वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहा था और खाटूश्यामजी जा रहा था। स्लीपर बस में लगभग 50 लोग सवार थे। मंगलवार रात करीब 10:40 बजे फतेहपुर के पास हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ने सामने से आकर बस को बुरी तरह टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का केबिन पूरी तरह ध्वस्त हो गया। उसके पीछे बैठे यात्रियों को सबसे ज्यादा चोटें आईं। शरीर के कई हिस्सों में कांच और मेटल के टुकड़े गहराई तक धंस गए।

मौके पर दर्दनाक मंजर, कई यात्री फंसे रहे मलबे में

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। कई यात्री बस में फंसे हुए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत से निकाला गया। राहत-बचाव कार्य देर रात तक चलता रहा। घायलों को पहले एसके हॉस्पिटल, सीकर में भर्ती कराया गया। गंभीर घायलों को तुरंत जयपुर रेफर किया गया।

बस ड्राइवर समेत 4 की मौत

हादसे में बस के ड्राइवर कमलेश और यात्री मयंक की मौत हो गई। एक और मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। कंडक्टर मितेश, जो गंभीर रूप से घायल था, उसे बुधवार सुबह जयपुर ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार कई घायलों के शरीर में बड़े और तेज मेटल के टुकड़े धंसे हैं, जिससे उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर सवाल

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लंबी आवाजाही के कारण हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर रोशनी और मॉनिटरिंग बढ़ाई जानी चाहिए, क्योंकि रात में दृश्यता कम होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की जिम्मेदारी व लापरवाही की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।