Trending News

March 24, 2025 6:30 AM

WPL 2025: RCB की धमाकेदार जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

wpl-2025-rcb-vs-dc-match-report

वडोदरा: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह RCB की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है।

सोमवार को कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 141 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में RCB ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया

स्मृति मंधाना का धमाकेदार अर्धशतक

RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 81 रन बनाए और अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने डैनी व्याट (33 रन) के साथ 107 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।

जीत के लिए आखिरी रन ऋचा घोष ने विनिंग सिक्स लगाकर पूरे किए और टीम को यादगार जीत दिलाई।

RCB की बॉलिंग में वेयरहम और रेणुका का जलवा

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर पूरे नहीं खेल सकी और 141 रन पर सिमट गई
RCB की ओर से जॉर्जिया वेयरहम और रेणुका सिंह ठाकुर ने 3-3 विकेट चटकाए।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।

RCB की लगातार दूसरी जीत

इस जीत के साथ RCB की टीम पॉइंट्स टेबल में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। कप्तान स्मृति मंधाना की बेहतरीन फॉर्म और टीम का शानदार प्रदर्शन इसे खिताब बचाने की दावेदार बना रहा है।

अगला मुकाबला: RCB अब अपने अगले मैच में जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को वापसी की जरूरत होगी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram