Trending News

February 15, 2025 6:27 PM

पति और सास की प्रताडऩा से त्रस्त होकर महिला ने की खुदकुशी

भोपाल। बजरिया इलाके में महिला द्वारा खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने उसके पति और सास के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पति शराब के नशे में महिला के साथ मारपीट करता था। बात-बात पर ताने दिया करता था। इन्हीं बातों से परेशान होकर उसने एसिड पीकर खुदकुशी कर ली थी। बजरिया थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 28 वर्षीय आरती परोचे द्वारका नगर में रहती थी। गत 30 अक्टूबर को उसे तबियत खराब होने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी मौत हो गई थी। बाद में पता चला कि उसने एसिड पीकर खुदकुशी की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की। जांच में पाया गया कि आरती का पति रंजीत परोचे नगर निगम के अस्थायी सफाई कर्मचारी के रूप में काम करता है। उसे शराब पीने की लत है। स्वभाव से वह झगड़ालू है तथा अपनी पत्नी आरती को मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताडऩा देता था। बात-बात पर वह आरती के साथ मारपीट करता था। आरती की सास को प्रताडऩा के बारे में सब कुछ पता था लेकिन वह आरती का साथ देने के बजाए उल्टा आरती को ही ताने देकर प्रताडऩा देती थी। इसी प्रताडऩा से त्रस्त होकर आरती ने एसिड पीकर खुदकुशी कर ली। जांच में यह तथ्य सामने आने के बाद पुलिस ने पति रंजीत परोचे और सास मंगला परोचे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on pocket