भारत में भी भेजे नहीं जा रहे मैसेज, सोशल मीडिया पर मीम्स और शिकायतों की भरमार

नई दिल्ली।
दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप शनिवार देर शाम अचानक डाउन हो गया, जिससे करोड़ों यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारत सहित कई देशों के यूजर्स ने शिकायत की कि वे न तो मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही रिसीव कर पा रहे हैं।

जैसे ही व्हाट्सएप की सेवाएं बाधित हुईं, यूजर्स ने इसकी पुष्टि के लिए फेसबुक, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स का रुख किया। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर “WhatsApp Down” ट्रेंड करने लगा और मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

अचानक बंद हुआ सर्वर, कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं

व्हाट्सएप डाउन होने का सिलसिला शनिवार शाम करीब 7:30 बजे से शुरू हुआ। कई यूजर्स को “Connecting…” लिखा दिखा, तो कईयों के मैसेज सेंडिंग स्टेटस पर अटक गए। ग्रुप मैसेजिंग, मीडिया शेयरिंग और स्टेटस अपडेट जैसे फीचर्स भी पूरी तरह ठप रहे।

अब तक मेटा (Meta) या व्हाट्सएप की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक सर्वर-लेवल ग्लिच या इंटरनल टेक्निकल फॉल्ट हो सकता है।

डाउनडिटेक्टर पर हजारों रिपोर्ट

ट्रैकिंग वेबसाइट DownDetector के मुताबिक, भारत में व्हाट्सएप यूजर्स की ओर से हजारों शिकायतें दर्ज की गई हैं।

  • 67% यूजर्स ने मैसेज भेजने में दिक्कत बताई
  • 23% ने ऐप कनेक्शन में समस्या बताई
  • 10% को लॉगिन से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

ऑफिस, कॉलेज और बिजनेस चैट पर असर

व्हाट्सएप डाउन होने से सिर्फ निजी बातचीत नहीं, बल्कि ऑफिशियल कम्युनिकेशन और बिजनेस ट्रांजेक्शन भी प्रभावित हुए हैं। कई लोग व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के जरिए अपने ग्राहकों से जुड़े होते हैं, और डाउन होने की वजह से कामकाज ठप हो गया

सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले – “इंटरनेट ही ठहर गया”

इंस्टाग्राम और एक्स पर यूजर्स ने जमकर मीम्स और फनी रिएक्शन शेयर किए। एक यूजर ने लिखा, “व्हाट्सएप डाउन होते ही एहसास हुआ कि हम कितने उस पर निर्भर हैं।” वहीं, कई लोगों ने पुराने तरीके से SMS भेजना तक शुरू कर दिया।



https://swadeshjyoti.com/sebi-chief-tuhin-pandey-on-indian-market-safety-strength/