बाजार में बिक रहा नकली ओ आर एस: स्वास्थ्य के लिए खतरनाक, असली ओआरएस केवल विश्व स्वास्थ्य संगठन के सूत्र वाला होता है, ऐसे करें पहचान।
नकली ओआरएस शरीर में नमक और पानी का संतुलन बिगाड़ सकता है, जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मान्यता प्राप्त ओआरएस में निर्धारित मात्रा में ग्लूकोज़, सोडियम, पोटेशियम आदि होते हैं।
असली ओआरएस की पैकिंग पर ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन सूत्र’ या ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुशंसित’ जैसे शब्द लिखे होते है।
खरीदारी करते समय हमेशा ब्रांडेड, सील पैक और समाप्ति तिथि वाले ओआरएस पैक का ही चुनाव करें।
कलाई की ये रेखाएं बनाती हैं आपको धनवान, जिंदगी भर रहता है पैसों का साथ
ऐसी ही और जानकारी के लिए जुड़े रहिये स्वदेश ज्योति के साथ।
सर्दियों में ऑयली स्किन का कैसे रखें ख्याल
12वीं के बाद जरूर सीखें ये 5 Skills, आसानी से मिलेगी लाखों की जॉब
अर्चना पूरन सिंह की टूटी कलाई, सर्जरी कर लगाने पड़े वायर, हालत देख रो पड़ा बेटा