Brush Stroke

अर्चना पूरन सिंह की टूटी कलाई, सर्जरी कर लगाने पड़े वायर, हालत देख रो पड़ा बेटा

Brush Stroke

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह हादसे का शिकार हो गई हैं | राजकुमार राव की एक फिल्म की शूटिंग करते हुए उनकी कलाई टूट गई |

Brush Stroke

इस हादसे की पूरी डिटेल्स अर्चना के पति परमीत सेठी ने उनके व्लॉग में दी| अर्चना नानावती अस्पताल में एडमिट थीं, लेकिन अब वो घर आ चुकी हैं |

Brush Stroke

परमीत ने बताया कि अर्चना का शूटिंग साइट पर एक्सीडेंट होने के बाद सर्जरी हुई है| उसकी कलाई टूट गई थी, जिसमें वायर डालकर प्लास्टर किया गया है |

Brush Stroke

परमीत ने अस्पताल के बेड पर लेटीं अर्चना की झलक भी दिखाई| उनके चेहरे तक पर चोट के हल्के निशान दिखाई दिए|

Brush Stroke

अर्चना से मिलने उनके बेटे आर्यमन और आयुष्मान भी पहुंचे| मां के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही छोटा बेटा रो पड़ा था|

Brush Stroke

अर्चना ने बताया कि उन्होंने राजकुमार को फोन कर के कहा कि मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि मैं शूट छोड़कर आई हूं| तो मैं इसके बाद जाऊंगी, शूट कम्प्लीट करूंगी|

Brush Stroke

अर्चना का एक्सीडेंट हुए लगभग दो दिन हो चुका है| वो बोलीं कि अब तो मैं ठीक फील कर रही हूं| पहले तो मैं शॉक में थी. मेरा रूम भी यहां का बहुत अच्छा है|

Brush Stroke

बाहर से गार्डन पूरा दिखता है. आंखों को अच्छा लगता है| कल तो होंठ भी पूरे सूजे हुए थे| अब मैं खुश हूं कि मैं फिर से शूट कर पाऊंगी| अर्चना के ठीक होने की फैंस दुआ मांग रहे हैं|

ऐसी ही खबरों के लिए 'स्वदेश ज्योति' से जुड़े रहें।