Trending News

April 27, 2025 6:30 AM

देशभर में मौसम का उलटफेर: कहीं बारिश-बिजली, कहीं लू का कहर

  • उत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्यों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज हो रही
  • राजस्थान के बाड़मेर ने 45.4 डिग्री तापमान के साथ देश में सबसे गर्म स्थान का रिकॉर्ड बना डाला

नई दिल्ली। देशभर में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है। एक ओर जहां उत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्यों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज हो रही हैं, वहीं पश्चिम भारत लू की चपेट में आ गया है। सोमवार को राजस्थान के बाड़मेर ने 45.4 डिग्री तापमान के साथ देश में सबसे गर्म स्थान का रिकॉर्ड बना डाला। वहीं, बिहार में आसमानी बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।

बिहार में बिजली गिरने से 4 मौतें, अरवल में एक ही परिवार उजड़ा

बिहार के अरवल ज़िले में सोमवार शाम तेज़ बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्य—अवधेश यादव (48), उनकी पत्नी राधिका देवी (45) और बेटी रिंकू कुमारी (18)—की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा गोपालगंज जिले के कोटवा गांव में भी एक व्यक्ति की जान गई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में भी राज्य के कई इलाकों में इसी तरह बिजली गिरने की आशंका बनी रहेगी।

राजस्थान में लू का कहर, बाड़मेर सबसे गर्म

बारिश की कुछ दिन की राहत के बाद राजस्थान एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में है। सोमवार को बाड़मेर में पारा 45.4 डिग्री तक जा पहुंचा। राज्य के छह जिलों में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 अप्रैल तक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है।

दिल्ली में भी गर्मी का प्रकोप लौटेगा

दिल्लीवासियों को मिली राहत ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि 16 से 18 अप्रैल के बीच पारा 42 डिग्री तक जा सकता है। इस दौरान लू चलने की संभावना भी जताई गई है। सोमवार को राजधानी का तापमान 37.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा था।

20 राज्यों में बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना

मौसम विभाग ने आज देश के करीब 20 राज्यों में तेज़ आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर-पूर्वी राज्यों जैसे असम, मणिपुर, मेघालय में अगले पांच दिनों तक बादल छाए रहेंगे। महाराष्ट्र में बिजली गिरने और झारखंड के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram