- एएसआई के परिजनों को सौंपा एक करोड़ की राशि चैक
भोपाल । मुख्यंमत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल निवास स्थित समत्व भवन से वर्चुअली विक्रम महोत्सव 2025 के अंतर्गत उज्जैन में आयोजित राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन, विज्ञान उत्सव कार्यक्रम में सहभागिता कर भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विक्रमोत्सव हमारी गौरवशाली संस्कृति पुनर्जागरण के साथ ही प्रदेश की विकास यात्रा एवं जनकल्याण के संकल्पों को पूर्ण करने में अभूतपूर्व भूमिका निभा रहा है। इससे पहले डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री निवास में मऊगंज में कर्तव्य निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस उप निरीक्षक स्व.रामचरण गौतम के परिवार को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा अनुदान के 1 करोड रुपए की राशि का का चैक प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय गौतम के परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कल 23 हजार से ज्यादा श्रमिक परिवारों को तोहफा देंगे मुख्यमंत्री
मुख्यंमत्री डॉ. मोहन यादव 28 मार्च शुक्रवार को 23 हजार 162 श्रमिक परिवारों को तोहफा देने जा रहे है। सीएम डॉ. मोहन यादव 28 मार्च को मंत्रालय में संबल योजना में अनुग्रह सहायता के 23 हजार 162 प्रकरणों में 505 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खातों में अंतरित करेंगे। इससे पहले दिसम्बर 2024 में संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता के 10236 प्रकरणों में श्रमिकों के परिवारों को सहायता राशि 225 करोड़ भेजे गए थे।राज्य सरकार ने योजना प्रारंभ 1 अप्रैल 2018 से अब तक 1 करोड़ 74 लाख श्रमिकों का संबल योजना के अंतर्गत पंजीयन किया है। श्रमिकों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। श्रम विभाग योजनांतर्गत वर्तमान तक 06 लाख 58 हजार से अधिक प्रकरणों में राशि रूपये 5 हजार 927 करोड़ से अधिक के हितलाभ दिये जा चुके है।
मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण स्कीम अंतर्गत 2.16 करोड़ अंतरित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण स्कीम के तहत राज्य अधिवक्ता परिषद् जबलपुर के बैंक खाते में 2 करोड़ 16 लाख रूपये अंतरित कर दिये गये है। राशि वित्त वर्ष 2024-25 के लिये अंतरित की गई है। इस स्कीम के तहत 12 हजार रूपये के मान से प्रत्येक नवीन अधिवक्ता को सहायता राशि प्रदान की जाती है।