Trending News

April 25, 2025 8:18 AM

विदेशों तक पहुंचा त्रिवेणी संगम का पवित्र जल: जर्मनी भेजी गई पहली खेप, महिलाओं की समिति निभा रही अहम भूमिका

triveni-sangam-holy-water-exported-to-germany-prayagraj-kumbh-2025

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ 2025 की पावन धारा अब देश की सीमाओं को लांघकर विदेशों तक पहुँच रही है। जहां एक ओर कुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाकर धर्म का उत्सव मनाया, वहीं अब इस पवित्र त्रिवेणी जल की मांग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देखने को मिल रही है। पहली खेप में प्रयागराज से जर्मनी तक गंगा जल भेजा जा चुका है।

महिला स्वयं सहायता समूह की पहल, जर्मनी भेजी गई 1000 बोतलें

प्रयागराज के जसरा क्षेत्र की नारी शक्ति महिला प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति ने गंगा जल की पैकेजिंग और आपूर्ति का जिम्मा संभाल रखा है। इस समिति के माध्यम से 250 एमएल की 1000 कांच की बोतलों में पवित्र जल को सुरक्षित पैक कर जर्मनी भेजा गया। जानकारी के अनुसार, यह जल श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के माध्यम से विदेशों में भेजा गया, ताकि वे श्रद्धालु जो किसी कारणवश महाकुंभ नहीं आ सके, उन्हें भी इस पुण्य का लाभ मिल सके।

देशभर में जल वितरण का अभियान जारी

यूपी सरकार की अग्निशमन विभाग ने राज्य के सभी 75 जिलों में त्रिवेणी जल पहुंचाने का जिम्मा उठाया था। यह अभियान कुंभ के दौरान शुरू हुआ और अब भी जारी है। केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी इस पवित्र जल की आपूर्ति की जा रही है। भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों में त्रिवेणी जल का वितरण पहले ही किया जा चुका है।

असम से संत पहुंचे संगम, निजी टैंकर में जल ले गए

त्रिवेणी जल की अखंड आस्था को दर्शाते हुए, असम के गुवाहाटी स्थित परम शिवम शिव मंदिर योगाश्रम के संत राजा रामदास खुद प्रयागराज पहुंचे। वे अपने साथ निजी टैंकर लेकर आए थे और संगम से पावन जल भरवाने में अग्निशमन विभाग का सहयोग मांगा। विभाग के सीएफओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि रामदास जी के आग्रह पर विभाग ने टैंकर में त्रिवेणी जल भरवाकर उन्हें गुवाहाटी के लिए रवाना किया।

50 हजार बोतलें अब तक हो चुकी हैं वितरित

नारी शक्ति महिला समिति की प्रभारी नमिता सिंह ने जानकारी दी कि महाकुंभ के दौरान ही गंगा जल की बोतल पैकेजिंग का कार्य शुरू कर दिया गया था। अब तक लगभग 50 हजार से अधिक बोतलें देश के विभिन्न हिस्सों में भेजी जा चुकी हैं। हाल ही में समिति ने नागपुर की शिव शंभू ग्रुप सोसायटी को भी 50 हजार बोतलें सप्लाई की हैं, जिनमें 500 एमएल की प्लास्टिक बोतलों में पवित्र जल पैक किया गया।

विश्वभर में त्रिवेणी की आस्था का विस्तार

गौरतलब है कि त्रिवेणी संगम — गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम — सनातन आस्था का केंद्र रहा है। अब जब इसका पावन जल विदेशों तक पहुँच रहा है, तो यह केवल भौगोलिक विस्तार नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की आध्यात्मिक विरासत का वैश्विक प्रसार भी है।

स्वदेश ज्योति के द्वारा।
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram