बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव! यूपी को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हो रही है। 14 दिसंबर को यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना है, लेकिन इससे पहले ही बड़ा संकेत मिल रहा है कि यह चुनाव निर्विरोध हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और सात बार के सांसद पंकज चौधरी शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर सकते हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/aajtak/images/story/202512/693c3ae2b1521-minister-pankaj-chaudhary-125508299-16x9-917007.jpg?size=948:533)
अगर ऐसा होता है तो पंकज चौधरी यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं। पार्टी के अंदर और बाहर, दोनों जगह उनके नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है।
पंकज चौधरी क्यों हैं सबसे आगे?
पंकज चौधरी इस वक्त बीजेपी के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। वह उत्तर प्रदेश के महाराजगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं और लगातार सात बार सांसद रह चुके हैं। वह ओबीसी वर्ग से आते हैं और कुर्मी समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। यूपी जैसे बड़े राज्य में जातीय संतुलन बीजेपी के लिए बहुत अहम माना जाता है, ऐसे में पंकज चौधरी का नाम पार्टी के लिए सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो शीर्ष नेतृत्व भी उनके नाम पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
PM मोदी का खास भरोसा
पंकज चौधरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी नेताओं में भी गिना जाता है। साल 2023 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर दौरे पर आए थे, तब वह पंकज चौधरी के घर भी गए थे। किसी सांसद के घर प्रधानमंत्री का जाना बड़ी राजनीतिक बात मानी जाती है। इसके बाद से ही पंकज चौधरी की सियासी हैसियत और मजबूत मानी जाने लगी थी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/satya-hindi/uploads/images/13-12-2025/1765606202926_up_bjp_president_pankaj_chaudhary-885706.jpg)
नामांकन आज, फैसला दोपहर बाद संभव
सूत्रों के मुताबिक शनिवार को दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया होगी। माना जा रहा है कि दोपहर 2 बजे के बाद स्थिति साफ हो सकती है कि आखिर यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा।
दिल्ली के संसद भवन में शुक्रवार को कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा द्वारा पंकज चौधरी को बधाई देना भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे अटकलें और तेज हो गई हैं।
रेस में और कौन-कौन?
हालांकि पंकज चौधरी के अलावा दो और नाम भी चर्चा में हैं। इनमें धर्मपाल सिंह और बाबूराम निषाद का नाम शामिल है। लेकिन पार्टी के अंदरखाने से जो संकेत मिल रहे हैं, उसके मुताबिक पंकज चौधरी इन दोनों पर भारी नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
बीजेपी ने जारी की वोटर लिस्ट
बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटर लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 464 मतदाता शामिल हैं।
इनमें शामिल हैं:
5 सांसद
26 विधायक
8 विधान परिषद सदस्य (MLC)
425 प्रांतीय परिषद सदस्य और जिला अध्यक्ष
इन सभी को चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेना है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुनाव निर्विरोध हो सकता है। यानी अगर एक ही नामांकन होता है, तो चुनाव की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। यही वजह है कि पार्टी संगठन की ओर से विधायकों, मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को लगातार मैसेज भेजे जा रहे हैं। 14 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इसके बाद लखनऊ के राम मनोहर लोहिया लॉ कॉलेज हॉल में स्वागत कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
मंत्रियों को लखनऊ में रहने का निर्देश
प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने राज्य के सभी मंत्रियों को लखनऊ में ही रहने के निर्देश दिए हैं। संगठन चाहता है कि चुनाव और स्वागत कार्यक्रम में सभी बड़े चेहरे मौजूद रहें। अगर पंकज चौधरी यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनते हैं, तो इसका असर आने वाले चुनावों पर साफ दिखेगा। लोकसभा चुनाव के बाद संगठन को मजबूत करना बीजेपी की प्राथमिकता है। ऐसे में एक अनुभवी नेता को कमान देना पार्टी के लिए रणनीतिक कदम माना जा रहा है।
यूपी की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अब सबकी नजर शनिवार दोपहर पर टिकी है, जब तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।
30 पार करते ही हड्डियां हो रही हैं कमजोर? ये 7 देसी फूड्स भर देंगे उनमें नई ताकत
शिवराज सिंह चौहान पाकिस्तान के टारगेट पर, भोपाल-दिल्ली में सुरक्षा बढ़ी
पलक मुच्छल की वजह से धड़क रहे 3,966 दिल, सिंगर बोलीं: मेरा मकसद रिकॉर्ड नहीं, जिंदगी बचाना है
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/13/pankaj-2025-12-13-15-01-47.jpg)