- तेज रफ्तार बस और कार की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई
कानपुर। मंगलवार सुबह जीटी रोड हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार बस और कार की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला शिक्षिकाएं और कार चालक शामिल हैं, जबकि एक महिला शिक्षिका और एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। यह भीषण टक्कर बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ कट के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 7:30 बजे टाटा जेस्ट कार सवार चार लोग उन्नाव के स्कूलों की ओर जा रहे थे। कल्याणपुर निवासी कार चालक विशाल द्विवेदी के साथ आकांक्षा मिश्रा, अंजुला मिश्रा और ऋचा अग्निहोत्री सवार थीं। तभी सीएनजी भराने के लिए नारामऊ कट से मुड़ते वक्त कार पहले एक बाइक से टकराई, जिससे बाइक सवार अशोक कुमार घायल हो गए। इसके तुरंत बाद सामने से आ रही प्राइवेट बस से कार की सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और महिलाएं कार में ही फंस गईं। राहगीरों की मदद से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। विशाल, आकांक्षा और अंजुला को हैलेट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। ऋचा की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें रामा अस्पताल, मंधना के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। घायल शिक्षक अशोक का भी इलाज चल रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर स्पीड और सावधानी की अनदेखी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।