Trending News

April 18, 2025 4:19 PM

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 7 साल की बच्ची घायल

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में रविवार शाम करीब 6:30 बजे से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके में 4 से 5 आतंकियों की मौजूदगी की आशंका है। दोनों ओर से भारी फायरिंग जारी है, जिसमें एक 7 साल की बच्ची घायल हो गई

LoC से 5 किलोमीटर दूर हुआ हमला

अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ LoC से करीब 5 किलोमीटर दूर सान्याल गांव में हुई। सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है।

रुक-रुक कर हो रही है फायरिंग

सूत्रों के मुताबिक, आतंकी रुक-रुक कर फायरिंग कर रहे हैं, जिससे ऑपरेशन में चुनौतियां आ रही हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और किसी भी आतंकी को भागने का मौका न देने के लिए रणनीतिक तरीके से ऑपरेशन को आगे बढ़ाया जा रहा है।

इलाके में हाई अलर्ट, ऑपरेशन जारी

इस मुठभेड़ के बाद पूरे कठुआ जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षाबलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

सेना की कार्रवाई जारी

आतंकियों के छिपे होने की आशंका वाले इलाकों में सेना ने ड्रोन और अन्य निगरानी उपकरणों की मदद से ऑपरेशन तेज कर दिया है। सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकियों को घेर लिया गया है और जल्द ही उन्हें ढेर कर दिया जाएगा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram