Trending News

April 25, 2025 8:15 AM

“26/11 का राज़दार चुप! एनआईए के सवालों पर तहव्वुर राणा ने साधी चुप्पी”

terror-suspect-tahawwur-rana-nia-interrogation-update

एनआईए की राणा से पूछताछ शुरू, पहले दिन नहीं मिला सहयोग
नई दिल्ली।
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपित तहव्वुर हुसैन राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार से औपचारिक पूछताछ शुरू कर दी है। दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय में हुई तीन घंटे की पूछताछ में राणा ने जांच में कोई सहयोग नहीं किया। एजेंसी के मुताबिक, राणा अभी तक चुप्पी साधे हुए है और सवालों के सीधे जवाब नहीं दे रहा।

गौरतलब है कि राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गुरुवार रात दिल्ली लाया गया था और पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे 18 दिन की एनआईए रिमांड पर भेजा है। पूछताछ की निगरानी एनआईए की डीआईजी जया रॉय कर रही हैं।

क्या जानना चाहती है एनआईए?

एनआईए की कोशिश है कि तहव्वुर राणा से उसके परिवार, सहयोगियों और फंडिंग नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल की जाए।
जिन प्रमुख सवालों पर एजेंसी जवाब चाहती है, उनमें शामिल हैं:

  • पाकिस्तान में उसका हैंडलर कौन था?
  • भारत में फंडिंग कहां से और किसके ज़रिए की गई?
  • राणा के स्लीपर सेल नेटवर्क में कौन-कौन शामिल था?
  • डेविड हेडली को भारत में किसने सहयोग किया?
  • राणा के भारतीय कारोबारी पार्टनर कौन थे?
  • उसने किसे और कहां धन मुहैया कराया?

सुरक्षा इंतजाम बेहद सख्त

राणा को एनआईए के एक विशेष सुरक्षित सेल में रखा गया है, जहां 24 घंटे निगरानी होती है। सेल में एक सीसीटीवी-सुसज्जित बाथरूम भी है। उसे बाहर लाने और पूछताछ के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से, केवल कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को ही सेल तक पहुंच की अनुमति है।

क्या राणा को मुंबई लाया जाएगा?

इस सवाल पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया कि राणा को कहां ले जाना है, यह निर्णय एनआईए और गृह मंत्रालय करेंगे। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस पूरी तरह सहयोग कर रही है और जरूरत पड़ने पर एनआईए से जानकारी मांगी जाएगी।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिका से लाए गए राणा को गुरुवार को औपचारिक रूप से एनआईए ने गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे विशेष अदालत में पेश किया गया और रिमांड पर लिया गया।

राणा के जवाब देश की सुरक्षा और 26/11 हमलों की गहराई तक पहुँचने में बेहद अहम माने जा रहे हैं। आने वाले दिनों में एनआईए की पूछताछ और तेज हो सकती है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram