VIJAY HAJARE TROPHY

विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड्स की बारिश: पहले ही दिन 22 शतक, बिहार ने रचा विश्व रिकॉर्ड
लिस्ट-ए क्रिकेट का इतिहास बदला, एक ही दिन बने कई अभूतपूर्व कीर्तिमान

नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट की प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन की शुरुआत बुधवार को ऐतिहासिक अंदाज़ में हुई। टूर्नामेंट के पहले ही दिन रिकॉर्ड्स की ऐसी झड़ी लगी, जिसने भारतीय ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के आंकड़ों को भी हिला दिया। पहले दिन कुल 22 खिलाड़ियों ने शतकीय पारियां खेलीं, जबकि एक दोहरा शतक भी देखने को मिला। यह विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में किसी एक दिन में लगे सबसे अधिक शतकों का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 12 दिसंबर 2021 और 3 जनवरी 2025 को बने 19 शतकों का था।

फील्डिंग में नया इतिहास: विग्नेश पुथुर के 6 कैच
केरल के विग्नेश पुथुर ने त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दम पर इतिहास रच दिया। उन्होंने एक ही मैच में 6 कैच लपके, जिनमें से एक कैच उन्होंने अपनी ही गेंद पर पकड़ा। इसके साथ ही विग्नेश पुथुर मेंस लिस्ट-ए क्रिकेट में एक मैच में 6 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। घरेलू क्रिकेट में फील्डिंग के लिहाज से यह उपलब्धि लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

एक पारी में तीन शतक और 38 छक्के: बिहार का तूफान
पहले दिन का सबसे बड़ा आकर्षण बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला गया मुकाबला रहा, जहां बल्लेबाजी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बिहार की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 190 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि साकिबुल गनी ने नाबाद 124 रन और आयुष लोहारुका ने 116 रन बनाए। विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब किसी एक टीम की पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए।

सदस्यता लें