Tansen Samaorh Gwalior

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की संगीतधानी ग्वालियर में बुधवार को विश्वप्रसिद्ध तानसेन संगीत समारोह की पहली पूर्वरंग सभा ने ऐसा मनोहारी संगीत–श्रृंगार रचा कि गंगा दास शाला का पूरा परिसर सुर, लय और भाव की पवित्र ऊर्जा से गूंज उठा। माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुई इस सभा ने शास्त्रीय संगीत की परंपरा को एक बार फिर भव्य रूप में साकार किया।

101वें तानसेन समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित यह पूर्वरंग सभा आगामी मुख्य आयोजनों की रसमयी प्रस्तावना बन गई। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित यह अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीत समागम 15 से 19 दिसंबर तक आयोजित होगा।

सदस्यता लें