Trending News

April 18, 2025 2:55 PM

सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI का बड़ा अपडेट: मौत मामले में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

sushant-singh-rajput-case-cbi-closure-report

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस हाई-प्रोफाइल केस में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। रिपोर्ट में यह निष्कर्ष दिया गया है कि अभिनेता की मौत आत्महत्या थी और इसमें किसी भी तरह की साजिश या हत्या की आशंका नहीं मिली।

क्या कहा CBI की रिपोर्ट में?

सीबीआई ने अपनी विस्तृत जांच के बाद अदालत में क्लोजर रिपोर्ट पेश की है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी। जांच एजेंसी को इस बात के कोई सबूत नहीं मिले कि किसी ने हत्या की साजिश रची थी। रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता के घर से मिले साक्ष्य, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक विश्लेषण और गवाहों के बयानों के आधार पर हत्या की कोई संभावना नहीं पाई गई।

सुशांत की मौत के बाद उठे सवाल और विवाद

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया था। शुरुआत में इसे आत्महत्या बताया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर जनता और कई मशहूर हस्तियों ने इस मामले में गहरी साजिश की आशंका जताई। इसके बाद मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय (ED), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और आखिरकार सीबीआई ने इस केस की जांच शुरू की थी।

कंगना रनौत समेत कई लोगों ने की थी हत्या की आशंका की बात

सुशांत की मौत के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने इसे एक साजिश करार दिया था। अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस मामले में नेपोटिज्म और बॉलीवुड माफिया का मुद्दा उठाया था। उन्होंने दावा किया था कि सुशांत को इंडस्ट्री में लगातार टारगेट किया जा रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गए थे।

रिया चक्रवर्ती पर भी लगे थे गंभीर आरोप

सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर भी कई आरोप लगे। उन्हें ड्रग्स से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था और कुछ समय बाद जमानत मिल गई थी। उनके खिलाफ सुशांत के परिवार ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया था, लेकिन सीबीआई की रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि सुशांत की मौत के पीछे कोई आपराधिक साजिश नहीं थी।

सुशांत के परिवार और फैंस का क्या कहना है?

सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद सुशांत के परिवार और उनके समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है। उनके पिता केके सिंह पहले भी कई बार जांच को लेकर सवाल उठा चुके हैं। वहीं, सुशांत के लाखों फैंस सोशल मीडिया पर अब भी उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

क्या अब केस पूरी तरह बंद हो जाएगा?

सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के बाद अब इस केस को आगे बढ़ाने की संभावना कम हो गई है। हालांकि, अगर सुशांत के परिवार या कोई अन्य पक्ष अदालत में इस रिपोर्ट के खिलाफ अपील करता है, तो मामले की दोबारा जांच संभव हो सकती है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram