Trending News

March 22, 2025 8:25 PM

सूरत टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

**surat-textile-market-fire-loss-500-crore-shops-destroyed**

सूरत: गुजरात के सूरत शहर में शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद 30 घंटे में आग पर काबू पाया। आग इतनी भयावह थी कि उसने देखते ही देखते चार मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।

कैसे लगी आग?

सूत्रों के मुताबिक, आग की शुरुआत बेसमेंट से हुई, जहां भारी मात्रा में कपड़ों का स्टॉक रखा था। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है। हालांकि, इस पर आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

दमकल विभाग का बड़ा अभियान

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 30 गाड़ियों और 200 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया। लगभग 45 लाख लीटर पानी का उपयोग किया गया, तब जाकर आग बुझाई जा सकी।

450 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक

मार्केट में कुल 850 दुकानें थीं, जिनमें से लगभग 450 पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, व्यापारियों को 500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

व्यापारियों पर आर्थिक संकट

इस हादसे ने सूरत के कपड़ा कारोबारियों को गहरा झटका दिया है। व्यापारी पुखराज राजपुरोहित, जो 32 साल पहले राजस्थान से सूरत आए थे, ने बताया कि इस आग में उनका 6 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

सरकार ने मांगी रिपोर्ट

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना की रिपोर्ट तलब की है। वहीं, गृह मंत्री हर्ष संघवी ने राहत कार्यों की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि प्रभावित व्यापारियों की मदद के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी।

क्या है आगे की योजना?

फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि प्रशासन और व्यापार संगठन मिलकर प्रभावित कारोबारियों को राहत देने के उपाय कर रहे हैं। इस घटना की विस्तृत जांच जारी है और अधिकारियों को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

(रिपोर्ट: सूरत ब्यूरो, मीडिया एजेंसियां)

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram