-12 से अधिक चेतावनियां जारी, हजारों घरों को नुकसान
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के मध्य-पश्चिम और दक्षिणी राज्यों में आए भीषण तूफान ने तबाही मचा दी है। तेज़ हवाओं और बवंडर के कारण घरों की छतें उड़ गईं, बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए। उत्तर-पूर्व अरकंसास में स्थिति बिगड़ते देख संक्षिप्त आपातकाल घोषित कर दिया गया है। राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने निवासियों को सतर्क रहने और घरों में रहने की सलाह दी है। बुधवार शाम तक अरकंसास, इलिनोइस, मिसौरी और मिसिसिपी के कई हिस्सों में तूफान और बवंडर को लेकर 12 से अधिक चेतावनियां जारी की गई थीं। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अस्थिर वातावरण, तेज़ हवाएं और खाड़ी से आती नमी इस विनाशकारी मौसम की वजह बनी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में मध्य-पश्चिम और दक्षिण में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है, क्योंकि यह भयंकर तूफान और विकराल हो रहा है।
आने वाले दिनों में भारी बारिश की आशंका
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा है कि शनिवार तक तूफान से बाढ़ का खतरा बना रहेगा। अगले चार दिनों में कुछ इलाकों में 30 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना है। इस बीच, प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। प्रभावित क्षेत्रों में बिजली बहाल करने और सड़कों को साफ करने का काम जारी है।
तूफानों के साए में दुनिया
अमेरिका से पहले म्यांमार में आए भीषण तूफान ने वहां भारी तबाही मचाई थी। मांडले एयरपोर्ट का एक हिस्सा गिर चुका है, जिससे राहत सामग्री पहुंचाने में दिक्कत हो रही है। वहीं, यांगून-मांडले हाईवे पर भी भारी क्षति हुई है, जिससे परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राहत और बचाव कार्यों में लगी टीमों के सामने अब भी मुश्किलें बनी हुई हैं। अमेरिका में आए नए तूफान ने एक बार फिर जलवायु संकट की गंभीरता को उजागर कर दिया है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ रही है।