तेलंगाना में 37 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
तेलंगाना में बड़ा सरेंडर: केंद्र की नीतियों और राज्य सरकार के दबाव के बीच 37 माओवादियों ने हैदराबाद में DGP के सामने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया।
हैदराबाद। राज्य सरकार के दबाव और केंद्र की नीतियों के चलते शनिवार को 37 माओवादियों ने तेलंगाना पुलिस महानिदेशक के समक्ष अपने हथियारों के साथ सरेंडर कर दिया। इनमें माओवादियों के टॉप लीडर आजाद, नारायण व एर्रालू के साथ 25 महिलाएं भी हैं। डीजीपी ने इन सभी को सरकार की ओर से घोषित इनाम और प्रोत्साहन राशि और पुनर्वासित में मदद करने का आश्वासन दिया है। शनिवार को तेलंगाना पुलिस महानिदेशक शिवधर रेड्डी के सामने 37 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन माओवादियों ने पुलिस को 303 राइफल, जी3 राइफल, एसएलआर, एके47 राइफलों के साथ बड़ी मात्रा में कारतूस और दूसरे खतरनाक हथियार सौंपे।आत्मसमर्पण के बाद डीजीपी शिवधर रेड्डी ने पत्रकारों को बताया कि 37 माओवादियाें ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के आह्वान पर मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है। इन आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को इनाम, कैश और इंसेंटिव दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से पहले ही माओवादियों को भरोसा दिया था कि अगर माओवादी सरेंडर कर पब्लिक के बीच आएंगे तो राज्य सरकार उन्हें पुनर्वासित करने पर विचार करेगी और उन्हें मुख्यधारा में लाने में पूरा सहयोग देगी।
बड़वानी सेंधवा में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़
'' BIG BOSS SHIV THAKARE के मुंबई घर में अचानक लगी आग, पूरा फ्लैट जलकर तबाह — फैंस हैरान!''
अंबरनाथ में दर्दनाक हादसा: फ्लाईओवर पर कार अनियंत्रित होकर पलटी, 4 की मौत, 3 गंभीर
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/23/telangana-2025-11-23-11-54-39.jpg)