मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में 5 मुस्लिम लड़कियों ने एक हिंदू छात्रा को जबरन बुर्का पहनाया। आरोप है कि कोचिंग से निकलने के बाद उसे सड़क पर घेर लिया। बैग से बुर्का निकाला और पहना दिया।
पीड़ित के भाई का दावा- बहन से कहा गया इस्लाम कबूल करने से किस्मत बदलेगी
पीड़िता के भाई ने अरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन से कहा गया कि इस्लाम कबूल करने से किस्मत बदलेगी। यह बात पी़ड़िता की सहेलियों ने कही थी।
आरोपी लड़कियां पीड़िता के साथ एक ही स्कूल में पढ़ती
पीड़िता और आरोपी लड़कियां एक ही स्कूल में 12वीं में पढ़ती हैं। सभी की उम्र 15-17 साल के बीच है। साथ में कोचिंग भी जाती हैं। घटना 20 दिसंबर की है, लेकिन 22 जनवरी को लड़की के भाई ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने पांचों लड़कियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, तो शुक्रवार को सीसीटीवी सामने आया। मामला बिलारी कस्बे के एक मोहल्ले का है। पीड़ित लड़की चौधरी समाज से आती है।
मामले में सीसीटीवी वीडियों वायरल
पूरी घटना कॉचिंग के पास वाली गली में लगे सीसीटीवी में रिकोर्ड होगया था वीडियों वायरल होने पर मामला गरमाया और आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है ।
आपके खाने का सॉस कितना सुरक्षित है? जानिए मिलावट पहचानने के आसान तरीके
प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य और योगी सरकार आमने-सामने, नोटिस और बयानों से बढ़ा विवाद
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/24/moradabad-copy-2026-01-24-12-51-22.jpg)