मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली–सोनीपत अंतरराज्यीय इलेक्ट्रिक बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया शुरू
नई दिल्ली, 13 नवंबर। राजधानी दिल्ली और हरियाणा के सोनीपत शहर के बीच आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अंतरराज्यीय इलेक्ट्रिक बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कश्मीरी गेट स्थित महाराणा प्रताप अंतरराज्यीय बस अड्डे से दिल्ली परिवहन निगम की नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सेवा कई वर्षों से बंद थी, जिससे दिल्ली–एनसीआर के यात्री लगातार परेशानी झेल रहे थे। इस सेवा के शुरू होने से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि प्रदूषण में कमी लाने और सार्वजनिक परिवहन को अधिक प्रभावी बनाने में भी बड़ी मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली सरकार का मुख्य उद्देश्य दिल्ली और उससे जुड़े एनसीआर शहरों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि पहले दिल्ली–एनसीआर के लिए चलने वाली डीटीसी की कई बस सेवाएँ बंद कर दी गई थीं, जिसके कारण यात्रियों को निजी वाहन, शेयरिंग टैक्सी या महंगी व्यवस्था का सहारा लेना पड़ रहा था। नई बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को फिर से सहज, सस्ती और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से दिल्ली सरकार राजधानी को हरित गतिशीलता की ओर ले जा रही है, ताकि प्रदूषण में कमी लाई जा सके और यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव मिल सके।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/72c6a90f-a35.jpg)
इस कार्यक्रम में दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर तीन इलेक्ट्रिक बसों को पहली यात्रा के लिए रवाना किया। मंत्री ने कहा कि यह बस सेवा कई वर्षों से बंद थी, जिससे दिल्ली और सोनीपत के बीच सीधी परिवहन सुविधा बाधित रही। नई इलेक्ट्रिक बस सेवा न केवल इस टूटे हुए परिवहन नेटवर्क को जोड़ने का काम करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मंत्री ने बताया कि ये बसें शून्य-उत्सर्जन तकनीक पर आधारित हैं, जो राजधानी और एनसीआर की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, आगे चलकर दिल्ली से जुड़ने वाले अन्य शहरों तक भी इसी प्रकार की सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।
नई अंतरराज्यीय बस सेवा में आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस इलेक्ट्रिक बसें (PUBLIC TRANSPORT)शामिल की गई हैं। इन बसों में वातानुकूलन, सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन और जीपीएस सिस्टम जैसी सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी कई व्यवस्थाएँ उपलब्ध हैं। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बसों में निगरानी और आपातकालीन सहायता की आधुनिक तकनीक स्थापित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि सार्वजनिक परिवहन न केवल पर्यावरण के अनुकूल हो, बल्कि महिलाओं, बुजुर्गों और सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित भी हो।
इन बसों के संचालन का समय और रूट भी इस प्रकार निर्धारित किया गया है कि रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सके। दिल्ली से सोनीपत की ओर बसें सुबह 04:45 बजे, 05:15 बजे, 05:45 बजे तथा शाम 16:45 बजे, 17:15 बजे और 17:45 बजे के बीच चलाई जाएँगी। वहीं सोनीपत से दिल्ली के लिए बसें सुबह 07:10 बजे, 07:25 बजे, 08:10 बजे और शाम 19:30 बजे, 20:00 बजे तथा 20:30 बजे चलेगी। इन बसों के रूट में जीटीबी नगर, आजादपुर टर्मिनल, जहांगीर पुरी मेट्रो स्टेशन, मुकरबा चौक, अलीपुर, दिल्ली सिंघु बॉर्डर, कुंडली औद्योगिक क्षेत्र, टीडीआई सिटी, नांगल मोड़, राई, बहालगढ़ और फाजिलपुर जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं। इस मार्ग का अंतिम पड़ाव सोनीपत बस स्टैंड होगा। यह रूट दिल्ली और हरियाणा के यात्रियों को कई महत्वपूर्ण स्थानों से जोड़ने में कारगर साबित होगा।/swadeshjyoti/media/post_attachments/c2f6149a-887.jpg)
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस नई सेवा का उद्देश्य केवल परिवहन की सुविधा बढ़ाना नहीं है, बल्कि दिल्ली की सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या कम करना भी है। इससे जाम की समस्या में कमी आएगी और प्रदूषण पर नियंत्रण पाने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब सार्वजनिक परिवहन मजबूत और सुविधाजनक होता है, तो लोग स्वाभाविक रूप से निजी वाहनों पर निर्भरता कम करते हैं। इसलिए सरकार लगातार आधुनिक तकनीक से लैस, आरामदायक और सुरक्षित बसें उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta)ने दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उन्हीं के सहयोग और विश्वास का परिणाम है कि सरकार नए-नए सुधारों और जनहितकारी निर्णयों को लागू कर पा रही है। उन्होंने कहा कि डीटीसी अब सिर्फ एक बस सेवा संस्था नहीं रह गई है, बल्कि एक आधुनिक, तकनीक आधारित और पर्यावरण के प्रति उत्तरदायी परिवहन संगठन के रूप में विकसित हो रही है। राजधानी को "हरित गतिशीलता" की दिशा में आगे बढ़ाने में डीटीसी की इलेक्ट्रिक बसें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नई इलेक्ट्रिक बस सेवा न केवल यात्रियों को आरामदायक सफर देगी, बल्कि दिल्ली–एनसीआर की आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा पर आधारित सार्वजनिक परिवहन ही भविष्य का मार्ग है और दिल्ली सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है। मंत्री ने आगे कहा कि आने वाले समय में दिल्ली से जुड़े और शहरों तक ऐसी बस सेवाओं का विस्तार किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग सुरक्षित, सुविधाजनक, सस्ती और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन व्यवस्था का लाभ उठा सकें।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 पार कर जाता है: आपके फेफड़ों को क्या होता है?
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/13/rekha-2025-11-13-19-59-52.jpg)