गुजरात के ग्रामीण विकास, शिक्षा और प्राकृतिक खेती को मिलेगी नई दिशा
नई दिल्ली/गांधीनगर, 13 नवंबर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात (gujrat) के माणसा में श्री मोतीभाई आर. चौधरी सागर सैनिक स्कूल (एमआरसीएसएसएस) और सागर ऑर्गेनिक प्लांट का भव्य उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिसने इसे और अधिक ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में अमित शाह ने हाल ही में दिल्ली में हुए कार विस्फोट की घटना का उल्लेख करते हुए मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृढ़ निश्चय है कि इस हमले के दोषियों को कठोरतम सजा दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोषियों को मिलने वाली सख्त कार्रवाई दुनिया के लिए यह संदेश होगी कि भारत आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
भारत की आतंकवाद विरोधी नीति विश्व के लिए आदर्श—शाह
अमित शाह (amit shah) ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और प्रभावी लड़ाई लड़ी है। इस अवधि में भारत की सुरक्षा नीति और आतंकवाद विरोधी अभियान ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर आज भारत की सख्त नीति और स्पष्ट दृष्टिकोण को सराहा जा रहा है। दुनिया अब भारत की दृढ़ता को स्वीकार कर चुकी है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगा।
सागर सैनिक स्कूल—गुजरात के युवाओं में फौजी सेवा का नया उत्साह
माणसा में बने मोतीभाई आर. चौधरी सागर सैनिक स्कूल का उद्घाटन करते हुए शाह ने कहा कि यह स्कूल गुजरात के उन युवाओं के लिए वरदान साबित होगा जो भारतीय सशस्त्र बलों में योगदान देने का सपना देखते हैं। 11 एकड़ के विशाल परिसर में आधुनिक सुविधाओं के साथ निर्मित इस स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम, छात्रावास, पुस्तकालय, कैन्टीन सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ उपलब्ध हैं।
लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह स्कूल प्रधानमंत्री मोदी की उस महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत देशभर में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। इन स्कूलों का उद्देश्य देश के युवाओं को सैन्य सेवा के लिए तैयार करना, उनमें अनुशासन, देशभक्ति और नेतृत्व की भावना को बढ़ावा देना है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/add43fcb-89d.jpg)
मोतीभाई चौधरी के जीवन मूल्यों का उल्लेख
अमित शाह ने कहा कि मोतीभाई चौधरी का जीवन गांधीवादी सिद्धांतों पर आधारित था। उन्होंने जीवनभर किसानों, पशुपालकों और ग्रामीण समाज के उत्थान के लिए काम किया। उन्होंने गुजरात में सहकारिता आंदोलन को नई दिशा दी और हजारों परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया। शाह ने कहा कि यह सैनिक स्कूल उनके नाम पर होना उनके योगदान को सही मायने में सम्मानित करता है।
सागर ऑर्गेनिक प्लांट—प्राकृतिक खेती को वैश्विक बाजार से जोड़ने वाला मंच
सागर ऑर्गेनिक प्लांट के उद्घाटन पर बोलते हुए शाह ने कहा कि अमूल ब्रांड के तहत विश्वसनीय जैविक उत्पादों को देश और विदेश तक पहुँचाने में यह संयंत्र एक बड़ी भूमिका निभाएगा। इसकी प्रतिदिन 30 मीट्रिक टन की प्रसंस्करण क्षमता इसे गुजरात और विशेषकर उत्तर गुजरात के प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बनाती है।
यह प्लांट राष्ट्रीय जैविक कार्यक्रम (एनपीओपी) और एपीडा द्वारा प्रमाणित है, जिससे यहां तैयार होने वाले उत्पादों को वैश्विक बाजार में पहचान और विश्वसनीयता दोनों प्राप्त होगी। शाह ने कहा कि इससे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को उनकी उपज का उपयुक्त मूल्य मिलेगा।/swadeshjyoti/media/post_attachments/9be3c8a5-ab6.jpg)
दूधसागर डेयरी की प्रगति—सहकारिता आंदोलन की सफलता का उदाहरण
अमित शाह ने कहा कि वर्ष 1960 में दूधसागर डेयरी में जहां प्रतिदिन मात्र 3,300 लीटर दूध संग्रह होता था, वहीं आज यह बढ़कर 35 लाख लीटर प्रतिदिन हो गया है। यह प्रगति इसलिए संभव है क्योंकि सहकारिता मॉडल ने किसानों और पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत किया है।
आज यह डेयरी गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश के 10 लाख से अधिक पशुपालकों से जुड़ी है। इसका वार्षिक टर्नओवर 8,000 करोड़ रुपये तक पहुँच चुका है, जो सहकारिता आंदोलन की मजबूती को दर्शाता है।
महिलाओं की आर्थिक मजबूती में अमूल का बड़ा योगदान
शाह ने यह भी बताया कि अमूल के कुल वार्षिक कारोबार में 70 प्रतिशत योगदान माताओं और बहनों का है, जिससे वे आज आत्मनिर्भर बनी हैं। सहकारिता आंदोलन ने उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान की है और ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
किसानों के लिए राज्य सरकार के राहत पैकेज की सराहना
गुजरात में हाल ही में हुई बेमौसम वर्षा से प्रभावित किसानों की सहायता के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित उदार राहत पैकेज की अमित शाह ने सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की सरकार किसानों के साथ हर चरण में खड़ी है और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रही है।
#swadesh jyoti
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 पार कर जाता है: आपके फेफड़ों को क्या होता है?
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/13/amit-shah-2025-11-13-19-36-13.jpg)