जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट, भारत ने पहले ही दिन बढ़त की नींव रखी
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला शुक्रवार से शुरू हुआ। मैच का पहला दिन पूरी तरह भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। साउथ अफ्रीका की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों की सटीक और आक्रामक लाइन–लेंथ के सामने पूरी टीम 159 रन पर सिमट गई। आखिरी सत्र का खेल जारी है, और भारत ने पहली ही पारी में मैच की दिशा अपनी ओर मोड़ ली है।
बुमराह का कहर, साउथ अफ्रीका की कमर टूटी
जसप्रीत बुमराह ने अपने अनुभव और धारदार गेंदबाज़ी का कमाल दिखाते हुए साउथ अफ्रीका की आधी टीम अकेले उखाड़ दी। उन्होंने 5 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा।
उनके शिकार में शामिल रहे—
केशव महाराज (शून्य), साइमन हार्मर (5), टोनी डी जॉर्जी (24), ऐडन मार्करम (31), और रायन रिकल्टन (23)।
मार्करम और रिकल्टन अच्छी शुरुआत के बावजूद बुमराह के सामने टिक न सके।
अक्षर पटेल का अहम प्रहार, टी ब्रेक से ठीक पहले मिला बड़ा विकेट
टी-ब्रेक से कुछ ही देर पहले अक्षर पटेल ने कार्बिन बॉस को मात्र 3 रन पर एलबीडब्ल्यू किया।
अक्षर ने पिच की उछाल और टर्न का शानदार इस्तेमाल किया, जिससे मध्य क्रम पर दबाव और बढ़ गया।
सिराज और कुलदीप की सधी गेंदबाज़ी, अफ्रीकी पारी जल्दी समाप्त
मोहम्मद सिराज ने शुरूआती ओवर्स में विकेट निकालकर तेजी पैदा की। उन्होंने मार्को यानसन को शून्य पर और विकेटकीपर काइल वेरिने को 16 रन पर आउट किया।
इसके बाद कुलदीप यादव ने कलाई की जादुई गेंदों से वियान मुल्डर (24) और कप्तान टेम्बा बावुमा (3) को पवेलियन भेजा।
भारतीय गेंदबाज़ों का लगातार विकेट गिराने का सिलसिला साउथ अफ्रीका के लिए भारी साबित हुआ और पूरी टीम 159 पर ऑलआउट हो गई।
मैच की स्थिति: भारत की मजबूत वापसी
पहले ही दिन विपक्ष को 160 से कम पर रोक कर भारत ने टेस्ट मैच में बढ़त हासिल कर ली है।
कप्तान शुभमन गिल की रणनीति सफल रही और गेंदबाज़ों ने लगातार योजनाबद्ध तरीके से बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।
पिच पर शुरुआती उछाल और बाउंस का फायदा भारतीय गेंदबाजों ने शानदार तरीके से उठाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI (नाम केवल आवश्यक होने के कारण जस के तस उल्लेखित)
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, रियान रिकल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने, वियान मुल्डर, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉस।
#India vs South Africa
#test match
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एनडीए की प्रचंड बढ़त—लाइव ब्लॉग अपडेट
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बिहार में चला जादू: प्रचार की 21 सीटों पर राजग ने बनाई मजबूत बढ़त
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 200 पार की बढ़त के साथ राजग की बहार
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/14/test-match-2025-11-14-14-57-00.jpg)