मुंबई। महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर समय रैना को एक बार फिर समन जारी किया है। उन्हें 19 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। साइबर सेल ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में आपत्तिजनक टिप्पणी और अश्लील कंटेंट से जुड़े मामले में उनसे पूछताछ करेगी।
पहले समन के बावजूद पेश नहीं हुए थे रैना
महाराष्ट्र साइबर सेल के सूत्रों के अनुसार, समय रैना को पहले भी इसी मामले में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। इस वजह से अब दोबारा समन जारी कर 19 मार्च को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
शो को लेकर बढ़ा विवाद
गौरतलब है कि ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा मखीजा समेत कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शामिल हुए थे। शो के दौरान रणवीर ने एक प्रतियोगी से अश्लील सवाल पूछे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारी विरोध शुरू हो गया था।
साइबर सेल कर रही जांच
शो को लेकर बढ़ते विवाद के बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने मामला दर्ज किया और गहन जांच शुरू की। जांच के दायरे में शो के सभी प्रतिभागी और मेजबान आ चुके हैं, और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
अब देखना होगा कि समय रैना 19 मार्च को पेश होते हैं या नहीं, और महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है।