Trending News

April 18, 2025 2:51 PM

बेंगलुरु ने मुंबई को दिया 222 रन का टारगेट: विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी, बोल्ट-हार्दिक को 2-2 विकेट-

rcb-vs-mi-ipl2025-kohli-rajat-half-century-221-target

बेंगलुरु ने मुंबई को दिया 222 रन का टारगेट: विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी, बोल्ट-हार्दिक को 2-2 विकेट- बेंगलुरु ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से खड़ा किया विशाल स्कोर, मुंबई के सामने कड़ी चुनौती

बेंगलुरु।
आईपीएल 2025 के एक हाई-वोल्टेज मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) को 222 रनों का लक्ष्य दिया है। इस विस्फोटक स्कोर का श्रेय जाता है कप्तान विराट कोहली और मध्यक्रम के बल्लेबाज़ रजत पाटीदार को, जिन्होंने तेज़ अर्धशतक जमाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लेकर कुछ राहत दी।

विराट कोहली की क्लासिक पारी

विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और सधी हुई लेकिन आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 41 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी बल्लेबाज़ी में अनुभव और फॉर्म का बेहतरीन तालमेल देखने को मिला।

रजत पाटीदार की आक्रामकता

रजत पाटीदार ने भी अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 54 रन ठोक दिए। उनकी पारी में 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे। पाटीदार ने मध्यक्रम में तेजी से रन बनाते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

पारी का सारांश

बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बनाए। पारी की शुरुआत संभली हुई रही लेकिन मिडल ओवर्स में कोहली और फिर अंत में पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल की तेजी से स्कोर में रफ्तार आई।

मुंबई की गेंदबाज़ी पर एक नज़र

मुंबई इंडियंस की ओर से ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए।

  • बोल्ट ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ से पावरप्ले में खतरनाक शुरुआत की और जल्द विकेट चटकाए।
  • हार्दिक ने मिड ओवर्स में नियंत्रण बनाए रखा और अहम विकेट झटके।
  • जसप्रीत बुमराह और शम्स मुलानी महंगे साबित हुए, जिन्हें बेंगलुरु के बल्लेबाज़ों ने आक्रामक अंदाज़ में खेला।

मुंबई के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

मुंबई को अब इस मुकाबले को जीतने के लिए 222 रन बनाने होंगे, जो कि चेस करने के लिहाज़ से एक बड़ा लक्ष्य है। हालांकि वानखेड़े जैसी सपाट पिच पर यह असंभव नहीं है, लेकिन मुंबई को तेज़ शुरुआत और लंबे साझेदारियों की जरूरत होगी।

मैच का अगला भाग बेहद रोमांचक होने वाला है क्योंकि अब बारी है सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ों की, जो इस स्कोर का पीछा कर सकते हैं।

स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram