Trending News

April 25, 2025 7:17 AM

जहरीली गैस का टैंकर पलटा कार्बन डाई ऑक्साइड रिसाव से हड़कंप मचा

  • बस स्टेंड नजदीक पुल पर कार्बन डाई आक्साईड गैस से भरा टैंकर अचानक पलट गया

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में आज सुबह 3 बजे बस स्टेंड नजदीक पुल पर कार्बन डाई आक्साईड गैस से भरा टैंकर अचानक पलट गया। टैंकर किन हालातों में पलटा यह अभी जांच का विषय है। पता चला है कि ड्राइवर से स्टेयरिंग का संतुलन बिगड़ गया जिस कारण अचानक से टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। टैंकर चला रहे ड्राइवर ने छलांग लगाकर जान बचाई। ड्राइवर की भी अभी पहचान नहीं पो पाई। टैंकर गिरने के कारण अचानक से गैस रिसाव होने लगा। बस स्टेंड नजदीक काफी इलाके को पुलिस ने अभी बंद किया हुआ है। घटना स्थल पर इलाका पुलिस भी पहुंची।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram