Trending News

April 25, 2025 7:59 AM

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी का विरोध, छात्रों ने लगाए ‘गो बैक’ के नारे

oxford-mamata-banerjee-protest-students-go-back-slogans

लंदन। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में अपने भाषण के दौरान छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ ‘गो बैक’ के नारे लगाए और बंगाल में हुई हालिया घटनाओं को लेकर तीखे सवाल पूछे।

छात्रों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप-मर्डर केस, संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार और बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर ममता बनर्जी से जवाब मांगा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मुख्यमंत्री इन मामलों पर चुप क्यों हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं?

ममता ने प्रदर्शनकारियों से कहा- “यहां राजनीति मत करो”

जब छात्रों ने सवालों की झड़ी लगा दी, तो ममता बनर्जी ने जवाब देते हुए कहा,
“आप जानते हैं कि यह मामला अदालत में है और यह केस अब हमारे हाथ में नहीं है। केंद्र सरकार ने इसे अपने हाथ में ले लिया है।”

लेकिन जब प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए और हंगामा बढ़ता गया, तो उन्होंने सख्त लहजे में कहा,
“यह राजनीति करने का मंच नहीं है। अगर राजनीति करनी है, तो मेरे राज्य में आओ और मेरे साथ राजनीति करो।”

बढ़ते हंगामे के कारण ममता बनर्जी को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा

भाजपा ने वीडियो शेयर कर किया तंज

इस विरोध का वीडियो भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शन करने वाले छात्र बंगाली हिंदू समुदाय से थे और वे ममता बनर्जी की नीतियों का विरोध कर रहे थे।

भाजपा ने इस घटना को बंगाल के लिए शर्मिंदगी करार दिया। पार्टी का कहना है कि विदेश में रहने वाले बंगाली हिंदू भी ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने बंगाल की संस्कृति और विरासत को नष्ट कर दिया है।

ममता बनर्जी बोलीं- भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था नहीं बनेगा

इवेंट के दौरान एक सवाल के जवाब में ममता बनर्जी ने एक और बड़ा बयान दिया। जब उनसे पूछा गया कि “क्या भारत 2060 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा?” तो उन्होंने असहमति जताते हुए कहा कि “मैं इससे अलग राय रखती हूं।”

भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस बयान को लेकर भी उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“ममता बनर्जी को भारत के दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से समस्या है। यह शर्मनाक है कि उन्होंने विदेशी धरती पर बैठकर संवैधानिक पद का अपमान किया है।”

विरोध के पीछे SFI का हाथ

ऑक्सफोर्ड में ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने किया। संगठन ने कहा कि “हम ममता बनर्जी के झूठे दावों का विरोध कर रहे थे। बंगाल में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध और राजनीतिक हिंसा पर उनकी चुप्पी निंदनीय है।”

बंगाल की राजनीति में बढ़ सकती है हलचल

इस घटना ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल मचा दी है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर हमलावर हो गई है, जबकि तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इसे भाजपा की साजिश बताया है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram