9 घंटे की छापेमारी में डायनामाइट, अमोनियम नाइट्रेट और 98 पेटी जिलेटिन बरामद
धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश किया। टीम को चिरकुंडा और कालूबथान ओपी क्षेत्र से डायनामाइट, अमोनियम नाइट्रेट, डेटोनेटर, केबल और 98 पेटी जिलेटिन समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। एनआईए को शक है कि इनका इस्तेमाल पश्चिम बंगाल में सीरियल ब्लास्ट की साजिश में किया जाना था।
9 घंटे चली रेड, गांव-गांव खंगाले ठिकाने
एनआईए की टीम ने बुधवार सुबह से लेकर शाम तक करीब 9 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। यह रेड मुख्य रूप से चिरकुंडा के डूमरकुंडा बाबूडंगाल स्थित अमरजीत शर्मा उर्फ अमर रवानी के घर, दुकान और कालूबथान ओपी के बोरिया गांव स्थित एक सुनसान पोल्ट्री फॉर्म में की गई।
टीम को इन ठिकानों से 38 पेटियों में बंद जिलेटिन, डेटोनेटर, 8 बोरा अमोनियम नाइट्रेट (प्रत्येक बोरे का वजन 50 किलो) और विस्फोटक में इस्तेमाल होने वाला केबल मिला। एनआईए के अनुसार, बरामद सामग्री से किसी भी शहर को एक घंटे में पूरी तरह तबाह किया जा सकता था।

मुख्य आरोपी फरार, भाई गिरफ्तार
एनआईए की रेड की भनक लगते ही मुख्य आरोपी अमरजीत शर्मा उर्फ अमर रवानी फरार हो गया। हालांकि, टीम ने उसके भाई संजय रवानी को गिरफ्तार कर लिया है। संजय की निशानदेही पर अमरजीत के कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई, जिससे विस्फोटकों की यह बड़ी खेप बरामद हो सकी।
बंगाल बम ब्लास्ट की कड़ी से हुआ खुलासा
एनआईए की यह रेड पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के सालतोड़िया गांव में हुए बम ब्लास्ट की जांच के सिलसिले में की गई थी। मई 2024 में हुए उस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और घटना स्थल से डेटोनेटर और जिलेटिन बरामद हुए थे। जांच में पता चला कि धमाकों में इस्तेमाल किया गया विस्फोटक झारखंड के धनबाद से भेजा गया था।
बांग्लादेशी आतंकियों से कनेक्शन
जांच में यह भी सामने आया कि इन विस्फोटकों को बांग्लादेशी आतंकियों के इशारे पर गोपनीय रूप से बंगाल पहुंचाया जा रहा था। सुनसान इलाकों में घर बनाकर इन्हें जमा किया गया था, ताकि किसी को भनक न लगे।
एनआईए को इनपुट मिले थे कि इन विस्फोटकों का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव के दौरान बंगाल में दहशत फैलाने के लिए किया जा सकता है। इसी के तहत टीम ने ऑपरेशन तेज किया और बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी।
विस्फोटक सामग्रियों को एनआईए ने बारूद गाड़ी से किया जब्त
एनआईए की टीम ने पूरी कार्रवाई के बाद विशेष बारूद गाड़ी बुलवाकर बरामद की गई विस्फोटक सामग्रियों को जब्त कर अपने साथ ले गई है। अब इन विस्फोटकों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी ताकि इनके स्त्रोत और संभावित नेटवर्क की पूरी जानकारी मिल सके।
यह कार्रवाई झारखंड में आतंकवाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी रेड मानी जा रही है, जिसमें सिर्फ विस्फोटकों का ही नहीं, बल्कि संभावित आतंकी नेटवर्क का भी सुराग मिला है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!