- दिल्ली में भी महिलाओं ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
- कहा- मुस्लिम महिलाओं को बोर्ड में मिलेगा हक
नई दिल्ली। लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां सरकार को जेडीयू, टीडीपी और जेडीएस जैसे दलों का समर्थन मिला है, वहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A इस बिल के खिलाफ लामबंद हो गया है। कांग्रेस ने इसे संविधान के खिलाफ बताया, जबकि समाजवादी पार्टी ने विरोध करने की घोषणा की है।
भोपाल में मुस्लिम महिलाओं ने दिया समर्थन
दिल्ली और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस मुद्दे पर एक अलग तस्वीर सामने आई है। भोपाल में मुस्लिम महिलाओं ने वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में जुटी महिलाओं के हाथों में पीएम मोदी के समर्थन में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था— “मोदी जी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं।”
दिल्ली में भी दिखा समर्थन
दिल्ली में भी मुस्लिम महिलाओं ने वक्फ विधेयक के समर्थन में प्रदर्शन किया। उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था— “वक्फ संपत्ति की आमदनी उसके हकदार तक पहुंचाने और वक्फ बोर्ड में महिलाओं व पिछड़े मुसलमानों की हिस्सेदारी देने के लिए मोदी जी का शुक्रिया।”
विपक्ष का तीखा हमला
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बिल वक्फ संपत्तियों पर कब्जे की रणनीति का हिस्सा है और आने वाले समय में मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्च की संपत्तियों के साथ भी ऐसा हो सकता है। डीएमके सांसद कनिमोझी ने भी विधेयक के खिलाफ विरोध जताया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु विधानसभा में इस बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया है और उनकी पार्टी अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए खड़ी रहेगी। बता दें कि यह विधेयक पहले भी लोकसभा में पेश किया गया था, लेकिन बाद में इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को सौंप दिया गया था।