July 4, 2025 8:39 AM

मध्यप्रदेश में मानसून का असर तेज़, भोपाल में सुबह से बूंदाबांदी

mp-monsoon-update-rain-alert-june

ग्वालियर-चंबल में ऑरेंज अलर्ट, अगले चार दिन भारी बारिश के संकेत

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते तीन दिनों में राज्य के 54 जिलों तक मानसून पहुंच चुका है। केवल भिंड ऐसा एकमात्र जिला बचा है, जहां आज मानसून के प्रवेश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंधी और बारिश का दौर शुरू हो चुका है।

राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी होती रही। वहीं अशोकनगर और रतलाम जिलों में सुबह 5 बजे से लगातार कहीं तेज़ तो कहीं हल्की बारिश जारी है। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के श्योपुर, मुरैना और गुना जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान ढाई से सवा चार इंच तक बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इस क्षेत्र में तेज़ हवाओं के साथ आंधी और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।

इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सागर, रीवा और होशंगाबाद समेत राज्य के लगभग सभी प्रमुख जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

चार दिन और रहेगा तेज़ बारिश का दौर

मौसम विज्ञान केंद्र की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, वर्तमान में दो लो प्रेशर एरिया (कम दबाव के क्षेत्र) और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं। इनके चलते पूरे प्रदेश में अगले चार दिनों तक वर्षा की तीव्रता बनी रहेगी।

उन्होंने बताया कि “राज्य के अलग-अलग इलाकों में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। अनुमान है कि अगले 24 घंटे में कई जिलों में ढाई से आठ इंच तक पानी गिर सकता है।”

किसानों के लिए राहत, लेकिन सावधानी जरूरी

तेज़ बारिश की शुरुआत किसानों के लिए जहां राहत का संकेत है, वहीं जिन क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी है वहां जलभराव और फसलों को नुकसान की आशंका भी बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से निचले इलाकों में सतर्कता बरतने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की अपील की है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram