Trending News

April 27, 2025 6:36 AM

जम्मू कश्मीर के कठुआ में बड़ा एनकाउंटर, 2 जैश आतंकवादी ढेर

  • सुरक्षाबलों ने किया हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, आतंकियों की हमले की साजिश का खुलासा

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के दौरान दो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को ढेर कर दिया। यह ऑपरेशन एंटी-टेरर के तहत चलाया गया था, जिसमें भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ।

एनकाउंटर की घटना

पिछले कुछ दिनों से कठुआ में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेर लिया और जवाबी गोलीबारी में दोनों आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, एक अमेरिकी निर्मित एम4 राइफल, विस्फोटक, खाद्य पदार्थ और ड्रग्स (हेरोइन) बरामद हुए हैं। इस बात से यह स्पष्ट हुआ है कि ये आतंकवादी लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय थे।

आतंकवादी हमले की योजना

एसएसपी शोभित सक्सेना ने बताया कि इन आतंकवादियों के पास आईईडी हमलों की योजना थी। ये आतंकवादी दिन-प्रतिदिन धमकियां देते थे और उनका मकसद इलाके में दहशत फैलाना था। सक्सेना ने यह भी कहा कि आतंकवादियों के पास नापाक मंसूबे थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें नाकाम कर दिया।

आगे की कार्रवाई

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार से पांच आतंकवादियों के इस क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी मिली है। सुरक्षाबलों ने अन्य आतंकवादियों का भी पता लगा लिया है और उन पर कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है। एसएसपी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में बाकी आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया जाएगा।

कठुआ में 4 एनकाउंटर

कठुआ में पिछले एक महीने में कुल 4 एनकाउंटर हो चुके हैं, जिनमें दो आतंकवादी मारे गए और चार जवान शहीद हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों को ट्रैक किया है और अब शेष आतंकवादियों पर नजर रखी जा रही है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram