Trending News

April 18, 2025 3:47 PM

महावीर जयंती पर मध्यप्रदेश रंगा भक्ति और भव्यता में, उज्जैन में महिलाओं ने खींचा रथ

mahavir-jayanti-celebration-ujjain-indore-bhopal-2025

भोपाल में बच्चों की ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्राराज्यभर के जैन तीर्थ स्थलों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, नवकार मंत्र जाप बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

भोपाल। संपूर्ण मध्यप्रदेश गुरुवार को भगवान महावीर जयंती के शुभ अवसर पर भक्ति, अनुशासन और सामाजिक सौहार्द की मिसाल बन गया। प्रदेशभर के जैन समाज द्वारा भव्य शोभायात्राओं, रथयात्राओं, झांकियों और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया, जिसमें हर उम्र के श्रद्धालु उत्साह और श्रद्धा से भाग लेते नजर आए।

उज्जैन में महिलाओं ने खींचा भगवान महावीर का रथ

उज्जैन में श्वेतांबर और दिगंबर जैन समाज की ओर से सामूहिक जुलूस निकाला गया, जिसमें चांदी की वेदी पर भगवान महावीर को विराजित कर भक्तों ने कांधे पर उठाया। सबसे खास बात यह रही कि इस जुलूस में महिलाओं ने स्वयं प्रभु का रथ खींचा, जो समाज में नारी सशक्तिकरण और आध्यात्मिक योगदान की अनूठी मिसाल बनी।

भोपाल में बच्चों के साथ गूंजे ढोल-नगाड़े

राजधानी भोपाल के लालघाटी स्थित जैन नगर में रंग-बिरंगी शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सबसे आगे ढोल-नगाड़े बजाते बच्चे चलते नजर आए। सेकंड स्टॉप पर श्री श्वेतांबर जैन मंदिर में महापौर भी कार्यक्रम में शामिल हुईं और झंडा वंदन कर जैन समाज को शुभकामनाएं दीं।

इंदौर में चांदी का रथ और नृत्य मंडलियों का आकर्षण

इंदौर में श्वेतांबर समाज ने राजवाड़ा से विशाल शोभायात्रा निकाली। 108 युवाओं ने चांदी का रथ खींचा और यात्रा में पंजाब व कर्नाटक की नृत्य मंडलियों ने विशेष प्रस्तुति दी। भीड़ के चलते महावीर बाग क्षेत्र में कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम भी हो गया।

प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

प्रदेश के 5 बड़े जैन तीर्थ —

  • मुक्तागिरी (बैतूल)
  • बावनगजा (बड़वानी)
  • गोम्मटगिरि (इंदौर)
  • कुंडलपुर (दमोह)
  • मोहनखेड़ा (धार)
    — पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और महावीर जयंती पर पूजा-अर्चना की। बैतूल के मुक्तागिरी में भगवान महावीर का अभिषेक भी किया गया।

विदिशा की झांकी ने दिया भाईचारे का संदेश

विदिशा में निकली गई शोभायात्रा में एक आकर्षक झांकी रही जिसमें सभी धर्मों की वेशभूषा में बच्चे शामिल थे, जो सामाजिक सौहार्द और एकता का संदेश देती दिखी।

ग्वालियर में डांडिया और नृत्य के साथ जुलूस

ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में भगवान महावीर की शोभायात्रा नृत्य और डांडिया के साथ निकली। समाज के लोग झूमते हुए श्रद्धा में मग्न नजर आए।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नवकार महामंत्र जाप

रायसेन में राकेश जैन ने जानकारी दी कि 9 अप्रैल को 108 देशों में जैन धर्मावलंबियों ने एक साथ नवकार महामंत्र का जाप किया, जो अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने जा रहा है। इस वैश्विक आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विज्ञान भवन, दिल्ली में भाग लिया और मंत्र जाप किया।

हरदा में पालकी यात्रा

हरदा में दिगंबर जैन समाज ने पारंपरिक ढंग से महावीर जयंती मनाई। भगवान की पालकी यात्रा नगरभर में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

इस भव्य आयोजन ने यह साबित कर दिया कि मध्यप्रदेश न सिर्फ सांस्कृतिक बल्कि आध्यात्मिक रूप से भी भारत का गौरव है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram