Trending News

March 24, 2025 5:23 AM

महाकुंभ : प्रयागराज में ट्रैफिक सुचारू, बिना किसी बाधा के यात्री कर रहे संगम स्नान महाकुंभ नगर

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में सुचारू ट्रैफिक, श्रद्धालु बिना बाधा के कर रहे संगम स्नान

13 फरवरी (आईएएनएस)। महाकुंभ 2025 में माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अब पूरी तरह से सुचारू रूप से संचालित हो रही है। प्रशासन की ओर से किए गए व्यापक प्रबंधों का सकारात्मक असर दिख रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है और वे सुगमता के साथ संगम स्नान कर रहे हैं। मेला पुलिस के अनुसार मलाक हरहर (लखनऊ), मिर्जापुर रोड, रीवा रोड, सहसो (जौनपुर), फाफामऊ (लखनऊ), अंदावा (वाराणसी रूट) और कौशांबी रूट पर यातायात सामान्य रूप से जारी है। महाकुंभ के मद्देनजर सुरक्षा बलों और यातायात पुलिस को हर प्रमुख मार्ग पर तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। यातायात विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से किसी भी मार्ग पर रुकने से बचें। प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ के बावजूद प्रशासन की कुशल व्यवस्था के चलते यातायात नियंत्रण में है, जिससे श्रद्धालु आसानी से संगम तक पहुंचकर पुण्य स्नान कर रहे हैं। बता दें कि माघ पूर्णिमा के दिन 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं अब तक 48 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। माघ पूर्णिमा के मौके पर महाकुंभ का दिव्य और भव्य नजारा सोशल मीडिया पर भी छाया रहा। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और आध्यात्मिक उल्लास के बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘#माघ_पूर्णिमा_महाकुंभ’ नंबर वन पर ट्रेंड करता रहा। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंचे। स्नान के दौरान ‘हर हर गंगे’ और ‘जय श्रीराम’ के गगनभेदी जयघोष से पूरा महाकुंभ क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। इस अद्भुत नजारे को श्रद्धालुओं ने अपने कैमरों में कैद कर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram