खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आज से शुरू, 22 दिसंबर तक दिखेंगी देश-विदेश की 200 फिल्में
छतरपुर।
विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में आज से खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। यह फेस्टिवल 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा। इस साल इसका 11वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। आयोजन दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के शिल्पग्राम परिसर में हो रहा है।
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल पिछले 10 सालों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी देश और विदेश की कई फिल्में यहां दिखाई जाएंगी। आयोजकों के अनुसार, इस बार करीब 200 फिल्में दर्शकों के लिए प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें भारत के साथ-साथ विदेशी फिल्मों को भी शामिल किया गया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/assets/images/4cplus/2025/12/14/khajaraha-atararashhataraya-falma-fasataval-16-sa-22-thasamabra-taka-parayatana-matara-thharamanathara-saha-lthha-ka_4ba4b9a5dd416fc4a8958682c2af276f-582040.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
इस साल का फिल्म फेस्टिवल दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेता असरानी को समर्पित किया गया है। उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी शामिल होंगे। आयोजन में मशहूर फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को भी आमंत्रित किया गया है। उनके आने की संभावना जताई जा रही है।
फेस्टिवल की खास बात यह है कि इस बार कुल 9 टपरा टॉकीज बनाई गई हैं। इनमें से एक टपरा टॉकी बमीठा में भी बनाई गई है। इन टपरा टॉकीज में अलग-अलग समय पर फिल्में दिखाई जाएंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्मों का आनंद ले सकें।
हर दिन शाम के समय मंच पर सांस्कृतिक और मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में संगीत, कला और सिनेमा से जुड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इससे फेस्टिवल का माहौल और भी रंगीन बनेगा।
इस आयोजन में 16 देशों के प्रतिनिधि मंडल शामिल हो रहे हैं। विदेशी कलाकार और फिल्म निर्माता भी खजुराहो पहुंचे हैं। वे अपनी फिल्मों को दर्शकों के सामने पेश करेंगे और भारतीय सिनेमा से जुड़ी संस्कृति को भी समझेंगे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-26-at-21.07.03_4effdc64-292107.jpg)
फिल्म फेस्टिवल युवा कलाकारों के लिए भी एक बड़ा मंच है। यहां नए और उभरते हुए फिल्ममेकर अपनी फिल्मों को दिखा सकते हैं। इससे उन्हें पहचान मिलने के साथ-साथ आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है।
महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी खजुराहो पहुंचेंगे। हालांकि मुंबई से खजुराहो के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है, जिसकी वजह से कई कलाकार यहां नहीं आ पाते, फिर भी कई जानी-मानी फिल्मी हस्तियां इस आयोजन में शामिल हो रही हैं।
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि यह आयोजन 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान देश-विदेश की फिल्म कला को देखने और समझने का अच्छा मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि नौ टपरा टॉकीज के जरिए दर्शकों को अलग अनुभव देने की कोशिश की गई है।
खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सिनेमा प्रेमियों के लिए एक खास मौका है, जहां वे अलग-अलग भाषाओं और देशों की फिल्में एक ही जगह देख सकेंगे।
विदेशी बाजारों में भारी गिरावट , भारत में भी लाल निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी
अमावस्या 18 को या 19 को ? पौष अमावस्या 2025 की सही तारीख, पूजा विधि और दान का महत्व
शोले के टंकी सीन में धर्मेंद्र ने सच में पी थी शराब, रमेश सिप्पी का बड़ा खुलासा
पाकिस्तान संसद में अजीब ड्रामा: 10 नोटों पर 12 सांसदों का दावा...
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/16/layer-21-copy-scaled-2025-12-16-17-58-02.jpg)