धर्मेंद्र ने ‘शोले’ के टंकी सीन में सच में पी थी शराब, रमेश सिप्पी का बड़ा खुलासा

मुंबई।
बॉलीवुड की सबसे मशहूर फिल्म ‘शोले’ एक बार फिर चर्चा में है। इन दिनों यह फिल्म थिएटर में 4K वर्जन में दोबारा रिलीज की गई है। इस बार खास बात यह है कि फिल्म में ओरिजिनल क्लाइमैक्स भी दिखाया गया है, जिसे 1975 में रिलीज के समय हटा दिया गया था। इसी वजह से फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी लगातार मीडिया में इंटरव्यू दे रहे हैं और फिल्म से जुड़े कई अनसुने किस्से साझा कर रहे हैं।

Dharmendra Water Tank Scene Was Written on Car Bonnet Reveals Javed Akhtar  - Entertainment News India जावेद अख्तर ने गाड़ी के बोनट पर लिखा था Sholay  का टंकी वाला सीन, दोबारा पढ़ा

इन्हीं इंटरव्यू में रमेश सिप्पी ने ‘शोले’ के सबसे मशहूर टंकी वाले सीन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

टंकी वाला सीन और धर्मेंद्र की सच्ची एक्टिंग

‘शोले’ का वह सीन आज भी लोगों को याद है, जिसमें वीरू यानी धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़कर बसंती यानी हेमा मालिनी के लिए अपने प्यार का इजहार करता है। रमेश सिप्पी ने बताया कि इस सीन के दौरान धर्मेंद्र ने सच में थोड़ी शराब पी थी।

रमेश सिप्पी ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में कहा कि उस दिन धर्मेंद्र पूरी तरह अपने किरदार में डूबे हुए थे। उन्होंने कुछ पैग पी रखे थे, ताकि सीन ज्यादा नेचुरल और इमोशनल लगे।

Amitabh Bachchan Dharmendra Sholay Tank Scene Truth Javed Akhtar Shocking  Revelation - Entertainment News: Amar Ujala - Sholay:शोले के टंकी वाले सीन  का सच जान उड़ जाएंगे आपके होश, जावेद अख्तर का चौंकाने वाला खुलासा

डायरेक्टर को भी लग रहा था डर

रमेश सिप्पी ने बताया कि जब धर्मेंद्र टंकी पर चढ़ रहे थे, तो वे थोड़ा लड़खड़ा रहे थे। इसे देखकर उन्हें डर भी लग रहा था कि कहीं कोई हादसा न हो जाए। रमेश सिप्पी खुद भी टंकी पर चढ़े थे और उन्होंने धर्मेंद्र से पूछा तो धर्मेंद्र ने हंसते हुए कहा कि सब ठीक है, यह सिर्फ एक्टिंग है।

डायरेक्टर ने कहा कि यह सीन वीरू के सच्चे प्यार का इजहार था। वह बसंती के लिए सब कुछ कुर्बान करने को तैयार था, ताकि मौसीजी भी शादी के लिए मान जाएं। इसलिए उन्होंने धर्मेंद्र को पूरी आज़ादी दे दी।

मेथड एक्टिंग का असर

रमेश सिप्पी के अनुसार, धर्मेंद्र ने इस सीन में मेथड एक्टिंग की थी। वह सिर्फ एक्टिंग नहीं कर रहे थे, बल्कि सच में अपने जज़्बात जी रहे थे। डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म में जो प्यार दिखा, वही बाद में असल जिंदगी में भी सच साबित हुआ।

उन्होंने माना कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का रियल लाइफ रोमांस फिल्म के लिए भी फायदेमंद रहा, क्योंकि जब प्यार असली होता है, तो वह स्क्रीन पर साफ नजर आता है।

रियल लाइफ लव स्टोरी

‘शोले’ के अलावा धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने कई फिल्मों में साथ काम किया। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार बढ़ा। बाद में 1980 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि उस समय धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, जिससे उनके निजी जीवन में कई मुश्किलें भी आईं।

फिर भी, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे यादगार जोड़ियों में गिना जाता है।

शोले आज भी उतनी ही खास

करीब 50 साल बाद भी ‘शोले’ की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। टंकी वाला सीन आज भी लोगों को हंसाता है और भावुक कर देता है। रमेश सिप्पी के इस खुलासे के बाद यह सीन और भी खास हो गया है।

‘शोले’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा का इतिहास है, जो हर पीढ़ी को आज भी उतना ही पसंद आता है।

पाकिस्तान संसद में अजीब ड्रामा: 10 नोटों पर 12 सांसदों का दावा...

अगर स्वास्थ्य को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो घर में लगाएँ ये पौधे।

ब्राजील में तूफान का कहर: तेज हवाओं से गिरी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिकृति, बड़ा हादसा टला

IPL 2025 मिनी ऑक्शन आज: मध्यप्रदेश के 14 खिलाड़ी नीलामी में, वेंकटेश अय्यर पर रहेंगी सभी की निगाहें