264 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, महाविद्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की घोषणा, हर खेत तक पानी पहुँचाने का संकल्प

किसानों के सम्मान में मुख्यमंत्री की पुष्पवर्षा

इंदौर जिले के गौतमपुरा में बुधवार को आयोजित भावांतर किसान सम्मेलन एक ऐतिहासिक क्षण बन गया, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हजारों किसानों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया। कृषि को मध्यप्रदेश की रीढ़ बताते हुए उन्होंने कहा कि किसान हमारी शक्ति हैं और उनके कल्याण के लिए राज्य सरकार पूरी तरह समर्पित है।

249 करोड़ की भावांतर राशि एक क्लिक से किसानों को मिली

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सोयाबीन फसल पर भावांतर भुगतान योजना के तहत 1.34 लाख पात्र किसानों के बैंक खातों में 249 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की।
अब तक प्रदेश में 4.39 लाख से अधिक किसान अपनी 7.85 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन फसल का विक्रय कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का ध्येय है कि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हों और उनकी आय लगातार बढ़े।

इंदौर:देपालपुर के बीच बनेगी 745 करोड़ की फोरलेन रोड

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर मुख्यमंत्री ने इंदौर से देपालपुर तक 37 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाने की घोषणा की।
इस सड़क की लागत लगभग 745 करोड़ रुपये होगी और इसकी चौड़ाई 10 मीटर रहेगी।
यह मार्ग देपालपुर और बड़नगर विधानसभा क्षेत्रों को तेज़ और सुगम संपर्क प्रदान करेगा।

इसके साथ ही उन्होंने इंदौर से हातौद तक फोरलेन सड़क निर्माण का भी आश्वासन दिया।

गौतमपुरा को मिला महाविद्यालय और उन्नत स्वास्थ्य सुविधा का उपहार

मुख्यमंत्री ने गौतमपुरा के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं:

गौतमपुरा में नया महाविद्यालय खोला जाएगा।

वर्तमान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाएगा।

भविष्य में यहाँ एक बड़ा और सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भी स्थापित होगा।

हर खेत तक पहुंचेगी सिंचाई की सुविधा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसान हितों पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश में सिंचाई व्यवस्था को पूरी तरह सुदृढ़ किया जाएगा।
उन्होंने कहा:
"हम क्षेत्र के एक-एक खेत तक पानी पहुँचाएंगे। कोई भी खेत सिंचाई से वंचित नहीं रहेगा।"

देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 1538 करोड़ रुपये की लागत से चंबल नदी पर बैराज बनाया जा रहा है, जिससे 27 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई मिलेगी।
इससे क्षेत्र के 75 गाँव लाभान्वित होंगे।

गीता जयंती पूरे प्रदेश में 1 दिसम्बर को मनाई जाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि मालवा संतों और ऋषियों की पवित्र भूमि है।
उन्होंने घोषणा की कि 1 दिसम्बर को पूरे मध्यप्रदेश में गीता जयंती मनाई जाएगी, ताकि समाज में अध्यात्म, कर्तव्य और ज्ञान का संदेश व्यापक रूप से पहुँचे।

देपालपुर से इनगोरिया तक सड़क निर्माण का भूमिपूजन

विधायक मनोज निर्भय सिंह पटेल ने कहा कि आज देपालपुर से इनगोरिया के बीच 10 मीटर चौड़ी पक्की सड़क की सौगात मिली है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी और आवागमन सुगम होगा।

कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना, सांसद शंकर लालवानी, विधायक जितेन्द्र पंड्या, रीना मालवीय, श्रवण चावड़ा सहित बड़ी संख्या में किसान और बहनें मौजूद रहीं।

✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

लालकिला धमाका केस में बड़ी कार्रवाई: आतंकी उमर नबी का साथी शोएब फरीदाबाद से गिरफ्तार

एआईएडीएमके से निष्कासन के बाद पूर्व मंत्री के.ए. सेंगोट्टैयन ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

अमृतसर में तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, पाकिस्तान संपर्क वाले दो भाई गिरफ्तार

अंतर्राष्ट्रीय आईडीईए के अध्यक्ष बनेंगे ज्ञानेश कुमार, भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को मिलेगी नई मजबूती