भोपाल में बिल के समर्थन में जश्न, यूपी में पुलिस की छुट्टियां रद्द
नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार दोपहर वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश किया गया। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रश्नकाल के बाद इसे सदन में चर्चा के लिए प्रस्तुत किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस बिल पर 8 घंटे की चर्चा के लिए समय निर्धारित किया है, जिसमें से NDA को 4 घंटे 40 मिनट और विपक्ष को बाकी का समय दिया गया है।
इस विधेयक को लेकर राजनीतिक समीकरण भी तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। जहां चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिल के समर्थन की घोषणा की है, वहीं विपक्ष ने इसके विरोध में मोर्चा खोल दिया है। AIADMK, BJD और BRS जैसी तटस्थ पार्टियां भी इस बार इंडिया ब्लॉक के साथ खड़ी हैं।

सरकार बनाम विपक्ष – तीखी बहस जारी
बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने 58 मिनट के अपने भाषण में कहा कि यदि यह संशोधन नहीं लाया जाता, तो संसद भवन तक पर वक्फ का दावा हो सकता था। उन्होंने 2013 में यूपीए सरकार द्वारा पारित वक्फ अधिनियम का हवाला देते हुए कहा कि इसके चलते 123 सरकारी संपत्तियां वक्फ को सौंप दी गई थीं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बिल को जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) को भेजा गया था, जिसमें सभी पक्षों की राय ली गई। उन्होंने कहा, “यह कांग्रेस की कमेटी जैसी नहीं, जो सिर्फ ठप्पा लगाती थी।”
विपक्ष की मांग
विपक्ष ने इस विधेयक पर चर्चा का समय बढ़ाकर 12 घंटे करने की मांग की है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि “पहले रेलवे और डिफेंस की जमीन बेची गई, अब वक्फ की जमीनों की बारी है।”
बिल पर AIMPLB की आपत्ति, अदालत जाने की तैयारी
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने इस विधेयक को “मुस्लिम संपत्तियों पर सरकार का नियंत्रण बढ़ाने का प्रयास” करार दिया है। बोर्ड के सदस्य मोहम्मद अदीब ने कहा कि “यह एक काला कानून है और हम इसे अदालत में चुनौती देंगे।”
भोपाल में जश्न, यूपी में सुरक्षा कड़ी
भोपाल में मुस्लिम समुदाय ने इस विधेयक के समर्थन में आतिशबाजी और जुलूस निकालकर खुशी जताई। कई महिलाओं ने हाथों में गुलाब और “Thank You, Modi Ji” लिखी तख्तियां लेकर जश्न मनाया।
दूसरी ओर, यूपी में इस मुद्दे पर संभावित विरोध को देखते हुए पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। राज्य के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और संभल समेत कई जिलों में फ्लैग मार्च किया गया है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा।
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!