शानदार गेंदबाज़ी और सॉलिड बैटिंग से KKR की धमाकेदार जीत
कोलकाता। आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मैच पूरी तरह KKR के नाम रहा, जहाँ उनकी गेंदबाज़ी ने चेन्नई की बल्लेबाज़ी को जकड़ लिया और फिर सलामी बल्लेबाज़ों ने लक्ष्य को बेहद सहजता से हासिल कर लिया।
चेन्नई की धीमी शुरुआत, KKR की घातक गेंदबाज़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद धीमी रही। KKR के गेंदबाज़ों ने शुरुआती ओवरों में ही दबाव बना लिया। चेन्नई की टीम 20 ओवर में सिर्फ 138 रन ही बना सकी।
रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने कुछ देर तक पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन KKR के गेंदबाज़ों, खासकर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने कसी हुई गेंदबाज़ी से रनगति पर लगाम लगाई।
वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में केवल 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि आंद्रे रसेल ने भी मध्य ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 1 विकेट झटका।
KKR की आसान रनचेज़
139 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत सधी हुई रही। फिल सॉल्ट और वेंकटेश अय्यर की सलामी जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। सॉल्ट ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलते हुए 43 रन (29 गेंदों) की उपयोगी पारी खेली।
इसके बाद श्रेयरस अय्यर और नीतीश राणा ने पारी को सहजता से आगे बढ़ाया और 17वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। नीतीश राणा ने नाबाद 41 रन बनाते हुए टीम को जीत की ओर पहुंचाया।
मैच के हीरो
इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने मध्य ओवरों में जिस तरह रन रोकने के साथ विकेट भी लिए, वो चेन्नई की हार का बड़ा कारण बना।
पॉइंट्स टेबल पर असर
इस जीत के साथ KKR ने न केवल महत्वपूर्ण दो अंक हासिल किए, बल्कि नेट रन रेट भी बेहतर किया है। वहीं CSK को इस हार के बाद अपने अगले मुकाबलों में रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!