Trending News

April 19, 2025 4:04 AM

हर नागरिक को सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सेवा दिलाना सरकार की प्राथमिकता: जेपी नड्डा

jp-nadda-aiims-rishikesh-convocation-healthcare-priority

ऋषिकेश/देहरादून।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि देश के हर गरीब और जरूरतमंद नागरिक को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण और समग्र स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने यह बात मंगलवार को ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पांचवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही।

नड्डा ने कहा कि सरकार ऐसी स्वास्थ्य प्रणाली विकसित करने पर काम कर रही है जो न केवल उपचारात्मक हो, बल्कि निवारक, उपशामक और पुनर्वासात्मक दृष्टिकोण को भी अपनाए।

दीक्षांत समारोह में 434 छात्रों को डिग्रियां, 10 को स्वर्ण पदक

समारोह में एमबीबीएस, डीएम, एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग और बीएससी एलाइड हेल्थ साइंसेज के 434 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं। इनमें से 10 उत्कृष्ट छात्रों को स्वर्ण पदक भी दिए गए। केंद्रीय मंत्री ने छात्रों को करुणा, ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने की सीख दी और स्वास्थ्य सेवा को एक सेवा भाव के साथ निभाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद

इस भव्य आयोजन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण सहित अन्य गणमान्य नेता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि एम्स ऋषिकेश ने राज्य के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली और सुलभ चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर मिसाल कायम की है।

देश में 22 एम्स, एम्स ऋषिकेश की विशिष्ट पहचान

जेपी नड्डा ने बताया कि 2000 तक देश में केवल एक एम्स था, लेकिन अब देशभर में 22 एम्स काम कर रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से एम्स ऋषिकेश की तारीफ करते हुए कहा कि इस संस्थान ने अपनी बेहतरीन सेवाओं के दम पर स्वास्थ्य क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है।

हेलीकॉप्टर, ड्रोन और टेलीमेडिसिन से बदली तस्वीर

नड्डा ने बताया कि एम्स ऋषिकेश ने हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने में जबरदस्त प्रगति की है। बीते वर्ष संस्थान ने 309 गंभीर मरीजों को एयर एम्बुलेंस की मदद से जीवनदान दिया। इसके साथ ही ‘ई-संजीवनी’ जैसी टेलीमेडिसिन सेवाओं ने दूरदराज के क्षेत्रों में भी चिकित्सकीय पहुंच सुनिश्चित की है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े सुधार

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बीते 10 वर्षों में भारत में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 780 तक पहुंच गई है। एमबीबीएस की सीटों में 130% और पीजी सीटों में 138% की वृद्धि हुई है। इसके अलावा 157 नये नर्सिंग कॉलेज भी शुरू किए जा रहे हैं, जो मेडिकल कॉलेजों के साथ ही संचालित होंगे, ताकि पैरामेडिकल सेवाओं को भी मज़बूती मिले।

कई नई स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन

दीक्षांत समारोह के अवसर पर जेपी नड्डा ने संस्थान में कई नई स्वास्थ्य सेवाओं का उद्घाटन भी किया। इनमें आयुष विभाग के अंतर्गत एकीकृत चिकित्सा सुविधा, न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में पीईटी स्कैन, रेडियोलॉजी विभाग में पीएसीएस सुविधा और बाल चिकित्सा केंद्र जैसी उन्नत सेवाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री बोले, स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत ने की ऐतिहासिक प्रगति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है। आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने गरीबों को स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत कवच दिया है। उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश प्रदेश के लोगों के लिए वरदान बन चुका है।




Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram