तेल अवीव। इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। इजराइल ने युद्धविराम के बीच गाजा पट्टी पर जबरदस्त हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) के मुताबिक, वायुसेना ने गाजा में हमास के ठिकानों पर निशाना साधते हुए एयरस्ट्राइक की है। इन हमलों में अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
सीजफायर के बाद सबसे बड़ा हमला
19 जनवरी को इजराइल और हमास के बीच एक युद्धविराम समझौता हुआ था, जिसके तहत दोनों पक्षों के बीच कुछ समय के लिए शांति बनी हुई थी। लेकिन इस संघर्ष विराम के बीच यह अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। इजराइली सेना का कहना है कि उसने उन आतंकवादियों को निशाना बनाया जो भविष्य में हमलों की योजना बना रहे थे। इजराइल ने यह भी दावा किया कि उसके खुफिया इनपुट्स के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
गाजा में हाहाकार, चिकित्सा आपूर्ति भी रुकी
गाजा में इजराइली हमलों के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, घायलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी हुई है।
गाजा प्रशासन के मुताबिक, इजराइल ने पिछले दो हफ्तों से क्षेत्र में भोजन, दवाइयों, ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी रोक दी है। इससे स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
संघर्ष विराम पर तनाव
इजराइल ने यह शर्त रखी है कि जब तक हमास संघर्ष विराम समझौते में कुछ बदलाव स्वीकार नहीं करता, तब तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा। इजराइल का कहना है कि उसे अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाने पड़े हैं।
हमास ने इजराइल के इन हमलों की निंदा की है और इसे "संघर्ष विराम का उल्लंघन" करार दिया है। हमास ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले में दखल देने की अपील की है और कहा है कि इजराइल जानबूझकर निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहा है।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
गाजा में बढ़ती हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर बनी हुई है। संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और कई यूरोपीय देशों ने इजराइल से संयम बरतने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा है कि "इस संघर्ष को रोकने और नागरिकों की रक्षा करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए।"
स्थिति और बिगड़ने की आशंका
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इजराइल और हमास के बीच इस तरह के हमले जारी रहे, तो इससे पूरे क्षेत्र में तनाव और बढ़ सकता है। गाजा पट्टी में पहले से ही मानवीय संकट गहरा रहा है, और इन हमलों के कारण स्थिति और अधिक खराब होने की आशंका जताई जा रही है।
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/images-5.jpg)