Trending News

April 27, 2025 6:20 AM

पंजाब ने चेन्नई को दिया 220 रन का विशाल लक्ष्य

ipl-2025-punjab-vs-chennai-priyansh-century-220-target

प्रियांश आर्या का धमाकेदार शतक, शशांक सिंह की तूफानी फिफ्टी

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 220 रन का मजबूत लक्ष्य रख दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब की ओर से युवा बल्लेबाज़ प्रियांश आर्या ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोककर सबको चौंका दिया। इसके साथ ही शशांक सिंह ने भी 26 गेंदों पर 55 रन की तूफानी पारी खेली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन तीसरे ओवर से ही आर्या ने आक्रामक तेवर अपनाए और चेन्नई के गेंदबाजों पर हावी हो गए। खासतौर पर उन्होंने डेसपांडे और पाथिराना की जमकर धुनाई की।

आर्या का स्ट्राइक रेट 250 से ऊपर
आर्या ने अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 256.4 रहा। 19वें ओवर में वे मोईन अली की गेंद पर कैच आउट हुए लेकिन तब तक वह पंजाब को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे।

शशांक की पारी ने रफ्तार दी
वहीं, शशांक सिंह ने पारी के मध्य में तेजी लाई। उन्होंने 26 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। इन दोनों की साझेदारी ने पंजाब की पारी को 200 के पार पहुंचा दिया।

चेन्नई की गेंदबाज़ी फीकी रही
चेन्नई के गेंदबाज़ों की बात करें तो सबसे सफल गेंदबाज़ रहे खलील अहमद और आर अश्विन, जिन्होंने 2-2 विकेट लिए। खलील ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन डेथ ओवर्स में रन लुटाए। वहीं, अश्विन ने मध्य ओवरों में कसी हुई गेंदबाज़ी की और खतरनाक दिख रहे लिविंगस्टन का विकेट भी चटकाया।

पंजाब का स्कोर कार्ड संक्षेप में:

  • प्रियांश आर्या – 101 रन (39 गेंद, 10 चौके, 7 छक्के)
  • शशांक सिंह – 55 रन (26 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के)
  • लिविंगस्टन – 18 रन
  • टीम स्कोर – 219/5 (20 ओवर)

अब चेन्नई सुपर किंग्स को यह मुकाबला जीतने के लिए 220 रन बनाने होंगे, जो किसी भी टीम के लिए बड़ा लक्ष्य है। अब सबकी निगाहें चेन्नई के स्टार बल्लेबाजों जैसे ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और मोईन अली पर होंगी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram