Trending News

April 27, 2025 5:26 AM

चेन्नई की ज़मीन पर पंजाब की चुनौती, IPL में आज जबरदस्त टक्कर

ipl-2025-csk-vs-pbks-match-preview

IPL में आज CSK vs PBKS: हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगी चेन्नई, पंजाब के पास शानदार शुरुआत बरकरार रखने का मौका

चेन्नई, 8 अप्रैल — इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक अहम मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला चेन्नई के घरेलू मैदान एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा। जहां एक ओर चेन्नई अपने पिछले दो मैचों की हार से उबरकर जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी, वहीं दूसरी ओर पंजाब की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

चेन्नई के लिए करो या मरो का मुकाबला

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत ज़रूर दमदार की थी, लेकिन पिछले दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है — पहले दिल्ली कैपिटल्स और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों। टीम की सबसे बड़ी चिंता मिडिल ऑर्डर की फ्लॉप बल्लेबाज़ी और डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी है।

ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी अच्छी शुरुआत दे रही है, लेकिन मिडिल ऑर्डर में मोईन अली, अंबाती रायडू और शिवम दुबे से टीम को उम्मीदें रहेंगी। रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर को गेंद से कमाल दिखाना होगा, जबकि कप्तान धोनी की रणनीति और विकेट के पीछे से निर्देश हमेशा चेन्नई के लिए बड़ा हथियार रहे हैं।

पंजाब की टीम में जोश और संतुलन

पंजाब किंग्स इस सीज़न में अब तक दो मैच जीत चुकी है और एक भी हार नहीं झेली है। शिखर धवन की अगुवाई में टीम ने तेज़ शुरुआत की है और आज का मुकाबला जीतकर वह अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी।

जॉनी बेयरस्टो और धवन की ओपनिंग जोड़ी खतरनाक दिख रही है, जबकि लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर की जोड़ी चेन्नई के बल्लेबाज़ों को चुनौती दे सकती है।

पिच रिपोर्ट और मौसम

चेपॉक की पिच आम तौर पर स्पिनर्स को मदद देती है। ऐसे में दोनों टीमों के स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं। रविंद्र जडेजा, मोईन अली, और राहुल चाहर जैसे स्पिन गेंदबाज़ों की भूमिका निर्णायक हो सकती है। मौसम साफ रहने की संभावना है और पूरा मैच होने की उम्मीद है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

CSK और PBKS के बीच अब तक 28 मुकाबले हुए हैं, जिनमें चेन्नई ने 17 और पंजाब ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है। हालांकि, पिछले सीज़न में दोनों टीमों के बीच मुकाबला पंजाब ने अंतिम ओवर में रोमांचक अंदाज़ में जीता था।

आज की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स:
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, मतीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा

पंजाब किंग्स:
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख़ खान, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, हरप्रीत ब्रार

क्या कहता है मुकाबले का महत्व?

इस मैच का परिणाम दोनों टीमों की दिशा तय कर सकता है। चेन्नई जहां वापसी की राह तलाश रही है, वहीं पंजाब जीत की हैट्रिक लगाकर शीर्ष चार में मज़बूती से जगह बनाना चाहती है। दर्शकों को चेपॉक में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram