April 19, 2025 8:47 PM

चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीसरी हार: दिल्ली कैपिटल्स ने चेपॉक में 25 रन से हराया

ipl-2025-csk-loses-third-match-delhi-wins-by-25-runs

चेन्नई, 5 अप्रैल —इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में 25 रन से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। इस हार के साथ चेन्नई को लगातार तीसरे मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जिससे टीम की स्थिति अंकतालिका में और भी कठिन हो गई है।

दिल्ली की ठोस बल्लेबाज़ी: केएल राहुल की शानदार पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत शानदार रही। ओपनर केएल राहुल ने 71 रन की आकर्षक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। राहुल की लयबद्ध बल्लेबाज़ी ने दिल्ली को मजबूती दी और मिडल ऑर्डर के छोटे-छोटे योगदानों के साथ टीम ने 20 ओवर में 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

चेन्नई की लड़खड़ाती शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में टीम ने एक विकेट गंवा दिया और उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। अनुभवी बल्लेबाजों से सजी टीम चेन्नई 20 ओवर में सिर्फ 147 रन ही बना सकी और मुकाबला 25 रन से हार गई।

विपराज की गेंदबाज़ी ने तोड़ा चेन्नई का मिडल ऑर्डर

दिल्ली की जीत में गेंदबाज विपराज की भूमिका अहम रही। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए और चेन्नई के मिडल ऑर्डर को झकझोर दिया। उनके अलावा कुलदीप यादव और मुस्ताफिजुर रहमान ने भी सटीक गेंदबाज़ी करते हुए विपक्षी बल्लेबाज़ों को बांधकर रखा।

चेन्नई की चिंता बढ़ी, टीम संयोजन पर उठे सवाल

लगातार तीन हार झेल चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा था, लेकिन घरेलू मैदान का फायदा उठाने में टीम विफल रही। फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ की फॉर्म पर भी सवाल उठने लगे हैं। टीम प्रबंधन को अब अगले मुकाबलों के लिए रणनीति में बदलाव करना होगा।

दिल्ली की वापसी और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी

दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही। टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से संतुलित प्रदर्शन किया और चेन्नई को उसके ही गढ़ में मात दी।

अगले मुकाबले में चेन्नई को मजबूत वापसी करनी होगी, वहीं दिल्ली इस लय को बरकरार रखते हुए अंकतालिका में आगे बढ़ने की कोशिश करेगी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram