अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 357 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 ओवरों में 356 रन बनाए। हालांकि, भारत पूरे ओवर खेलने में नाकाम रहा और अंतिम ओवर में ऑलआउट हो गया।
शुभमन गिल का शानदार शतक
भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने 102 गेंदों पर 112 रन बनाए और अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 72 रन की उपयोगी पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने भी 45 गेंदों पर तेज़तर्रार 58 रन बनाए। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 41 गेंदों पर 47 रन जोड़कर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया।
इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा क्रिस वोक्स और सैम करन ने भी 2-2 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बीच-बीच में विकेट निकालकर भारत के रन गति पर लगाम लगाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने वे पूरी तरह सफल नहीं हो सके।
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत
356 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने तेज शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए तेज़तर्रार 60 रन जोड़े। हालांकि, इंग्लैंड को पहला झटका8.2 ओवर में अर्शदीप सिंह ने दिया। उन्होंने बेन डकेट को 22 गेंदों में 34 रन के स्कोर पर कैच आउट कराया।
वर्तमान में इंग्लैंड का स्कोर 8.2 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 80 रन है। फिल सॉल्ट और टॉम बैंटन क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की टीम इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए आक्रामक बल्लेबाजी कर रही है, लेकिन भारतीय गेंदबाज लगातार दबाव बना रहे हैं। मैच का आगे का घटनाक्रम रोमांचक होने की उम्मीद है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/Ind-vs-Eng-3rd-ODI-Live-Score-India-vs-England-Live-Scorecard-3rd-ODI.avif)