लंदन: ब्रिटेन की राजधानी लंदन स्थित हीथ्रो इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शुक्रवार को अचानक बंद करना पड़ा। इसका कारण एयरपोर्ट के पास मौजूद इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में लगी भीषण आग को बताया जा रहा है। इस घटना के चलते पूरे एयरपोर्ट की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे 1300 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और करीब 2.91 लाख यात्री फंस गए।
रातभर भड़की आग, हजारों घरों में बिजली गुल
यह आग गुरुवार रात वेस्ट लंदन के हेस इलाके में स्थित एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में लगी। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के 5000 से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। लंदन फायर ब्रिगेड ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 70 दमकलकर्मियों की टीम को मौके पर भेजा। फायर ब्रिगेड ने शुक्रवार सुबह तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया, लेकिन अब भी कुछ हिस्सों में लपटें उठ रही हैं।
150 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया
आग लगने के बाद एहतियातन 150 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया। एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, क्योंकि यात्री अपनी फ्लाइट्स के रद्द होने से परेशान हो गए। कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित हुईं, जिससे ब्रिटेन के अन्य प्रमुख एयरपोर्ट्स पर भी दबाव बढ़ गया।
काउंटर टेररिज्म पुलिस कर रही जांच
इस घटना के पीछे किसी साजिश या आतंकी गतिविधि का हाथ तो नहीं है, इसे लेकर ब्रिटेन की काउंटर टेररिज्म पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारी इस बात की तहकीकात कर रहे हैं कि आग किसी तकनीकी खराबी से लगी या किसी ने इसे जानबूझकर अंजाम दिया।
यात्रियों को भारी दिक्कतें, एयरपोर्ट प्रशासन ने मांगी माफी
हीथ्रो एयरपोर्ट प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि हम यात्रियों की परेशानी समझते हैं और जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल कई वैकल्पिक उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन जब तक बिजली पूरी तरह बहाल नहीं हो जाती, तब तक उड़ान संचालन पूरी क्षमता से नहीं हो पाएगा।
फ्लाइट्स के संचालन पर अनिश्चितता बनी हुई
हीथ्रो यूरोप का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है, जहां रोजाना हजारों उड़ानें संचालित होती हैं। इस अप्रत्याशित घटना के कारण कई उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया जा रहा है, लेकिन हालात कब सामान्य होंगे, इसे लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है।
हीथ्रो एयरपोर्ट पर हुए इस संकट ने लंदन की हवाई यात्रा को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है। अब सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह साफ हो सकेगा कि यह दुर्घटना थी या कोई साजिश।